– विश्नाई महासभा का बड़ीसिड्ड व फलोदी में धरना – प्रदर्शन
फलोदी (जोधपुर). बड़ी सिड्ड में राज्य वृक्ष खेजड़ी व अन्य वन्य वनस्पति काटने के विरोध में विश्नोई महासभा का शुरू हुआ हल्ला बोल आन्दोलन गुरुवार को भी जारी रहा। बड़ीसिड्ड में दिनभर धरना प्रदर्शन चलता रहा, वहीं फलोदी में एडीएम कार्यालय के आगे दोपहर बाद धरना शुरू किया, जो देर शाम तक जारी रहा।
अखिल भारतीय विश्नोई महासभा की अगुवाई में शुरू किए गए धरने में दर्जनों वन्यजीव व पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया और खेजड़ी काटने में भूमिका निभाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।
विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रूपाराम विश्नोई ने बताया कि बड़ी सिड्ड के आसपास सोलर प्लान्ट स्थापित करने के लिए कम्पनी ने हरे वृक्ष कटवाकर वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाया है। इसके विरोध में सोलर कम्पनी, राजस्व विभाग व जिला प्रशासन के विरोध में धरना देकर आन्दोलन बुधवार को शुरू किया गया, जो गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
ये रहे मौजूद
फलोदी एडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन के बाद जांम्बा महंत भगवानदास, चूरू से आए संत कृपाचार्य, जाम्बा महंत प्रेमदास, बलदेवानन्द आदि संतो के सानिध्य में रूपाराम विश्नोई, रावल जाणी, बरसींगाराम राव, विजय नोखडा, आकाश विश्नोई, सहीराम, महीराम, बुधराम जाणी, जीव रक्षा अध्यक्ष सहीराम तरड़, जीव रक्षा फलोदी अध्यक्ष भजनाराम धिराणी, श्याम खीचड़, रामकुमार सियाग जांम्बा, मोहनलाल भादू आदि ने धरना प्रदर्शन किया।
महापड़ाव की चेतावनी
संत कृपाचार्य ने बताया कि खेजड़ी पेड़ काटने के विरोध में एडीएम कार्यालय व बड़ी सिड्ड में प्रशासन के विरुद्ध दो दिनों से सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। समय रहते कार्रवाही नहीं हुई तो सोमवार से जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष महापड़ाव डाला जाएगा, जिसमें पूरे प्रदेश के पर्यावरण प्रेमी खेजड़ी काटने वालों के विरुद्ध आन्दोलन करेंगे।
जिम्मेदारों को निलम्बित की मांग
विश्नोई महासभा ने ज्ञापन में दोषी उपखण्ड अधिकारी, थानाधिकारी, राजस्व विभाग के भू-प्रबंध निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी को निलंबित करने की मांग की। इसी तरह पेड़ काटने वालों, सोलर कम्पनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, सोलर कम्पनियों को किराये व लीज पर दी गई जमीन पर लगे पेड़ों को मार्क करने, सोलर से आय का तीस फीसदी हिस्सा ग्रीन बेल्ट विकसित करने में खर्च करने, खेजड़ी व वन्यजीवों को क्षति नहीं पहुंचाने सहित नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
Source: Jodhpur