Posted on

IT Raid: जोधपुर. आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ओर से शहर के हैंडीक्राफ्ट, प्रोपर्टी व बुलियन आदि कारोबारियों पर रविवार को भी कार्रवाई जारी रही। विभाग की ओर से कारोबारियों के कुल 28 ठिकानों में से 9 ठिकानों पर कार्रवाई जारी थी, जिसमें बड़ी मात्रा में अघोषित आय के सबूत मिले है। विभागीय टीमों को लाॅकर्स में हाथी दांत की पुरानी ज्वैलरी, सोना, चांदी व डायमण्ड ज्वैलरी मिली है, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। वहीं अब तक करीब 90 किलो सोना व करीब 250-300 किलो चांदी मिली है, आगामी जांच में सोने-चांदी की मात्रा बढ़ने की उम्मीद है।

इसके अलावा हैंडीक्राफ्ट कारोबारी के मुम्बई व जोधपुर में हवाला के तार जुड़े होने के बडेे सबूत मिले है। साथ ही, इन कारोबारियों के शहर के नामी गिरामी लोगों व बड़े समूहों के साथ अघोषित रोकड़ लेनदेन के एग्रीमेंट दस्तावेज मिले है। जिसका आंकलन करीब 100 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। अतिरिक्त आयकर निदेशक अन्वेषण करणीदान के नेतृत्व में उप निदेशक अन्वेषण प्रेरणा चौधरी के नेतृत्व में गठित टीमों ने रविवार को कार्यवाही की। यह कार्यवाही सोमवार दोपहर तक पूरी होने की संभावना है।

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, यह कार्यवाही जोधपुर की सबसे बड़ी आयकर कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें करोड़ों की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है। वहीं विभागीय टीमें इन इन कारोबारियों के विभिन्न बैंकों में स्थित करीब 12 लॉकर्स से बड़ी मात्रा में मिले सोना चांदी और दस्तावेजों की जांच कर रहा है। गौरतलब है कि विभाग की ओर से गुरुवार को इन कारोबारियों के 32 ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही शुरू की गई थी, जिसमें इन कारोबारियों के मुंबई स्थित 3 ठिकाने भी शामिल हैं। विभाग एक फाइनेंस एक प्रॉपर्टी डीलर एक हैंडीक्राफ्ट वह साथ ज्वेलर्स के यहां कार्रवाई कर रहा है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *