Posted on

जोधपुर।

जिले में कृषि विद्युत आपूर्ति, लंबित कनेक्शन, जले ट्रांसफार्मर बदलने में देरी, विद्युत तंत्र में विस्तार के लंबित कार्यों सहित विभिन्न समस्याओं के चलते आंदोलन की तैयारी कर रहे भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलन को टालने के प्रयास के तहत रविवार को डिस्कॉम प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर सहमति के बाद आंदोलन के निर्णय को 1 जुलाई तक टाल दिया गया। साथ ही, 2 जुलाई को संगठन की बैठक में डिस्कॉम के साथ हुए समझौते बिंदुओं की समीक्षा करके आगे की रणनीति तय करने पर निर्णय किया गया।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिक में रविवार को ‘500 से अधिक किसानों को 18 माह से बिजली कनेक्शन का इंतजार’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद डिस्कॉम प्रशासन जागा व रविवार को छुट्टी के दिन किसानों को वार्ता के लिए बुलाया।


बैठक में ये हुए शामिल

न्यू पॉवर हाउस स्थित डिस्कॉम मुख्यालय में प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक, जोधपुर जोनल मुख्य अभियंता एम एस चारण, मुख्यालय मुख्य अभियंता मदललाल मेघवाल, अधीक्षण अभियंता पीपीएम मांगीलाल बेंदा, शहर अधीक्षण अभियंता ओ पी सुथार, अधिशाषी अभियंता अल्पुराम, उम्मेदाराम सहित जिले के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में संघ की ओर से प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर, प्रांत अध्यक्ष मानकराम परिहार, संभाग अध्यक्ष नरेश व्यास सहित प्रमुख प्रतिनिधियों ने वार्ता की।

——
प्रमुख मांगे व डिस्कॉम के साथ समझौते के बिंदु

– कृषि सिंचाई हेतु तय ब्लॉक अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।

– जिले में जले हुए सभी ट्रांसफार्मर 28 जून तक बदलने हेतु आवश्यक ट्रांसफार्मर आवंटित

– लंबित नए कनेक्शन हेतु 10 जुलाई तक 350 ट्रांसफॉर्मर व 25 जुलाई तक पूर्व में जमा सभी मांग पत्रों पर लंबित कनेक्शन जारी करने के निर्देश

– 1 जुलाई तक 220 केवी आऊ व 132 केवी बापिणी में लगे अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर हेतु आवश्यक सिटी उपलब्ध करवाकर पूरा लोड चालू करने का आश्वासन

– लोहावट में 28 जून तक सहायक अभियंता की नियुक्ति के आदेश का आश्वासन

– बींजवाड़िया, भेंसेर कोटवाली, भलासरिया, जेरिया, उनावड़ा 33/11 जीएसएस पर स्वीकृत अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर आवंटित किए, 30 जून तक लगाने के निर्देश

– ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने हेतु बरनाऊ, निंबो का तालाब, कंकराला जीएसएस पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर 10 जुलाई तक

– एफआरटी टीमों की जानकारी जीएसएस पर उपलब्ध करवाई जाकर समय पर फाल्ट ठीक करने हेतु पाबंद करने के निर्देश

– भोपालगढ़ में 132 जीएसएस पर स्वीकृत अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर जारी करने का आश्वासन

– लोहावट 132 जीएसएस पर ब्रेकर आवंटित कर 33 केवी फिडरो को अलग करने के आदेश जारी

– प्रत्येक 15 दिन में डिवीजन कार्यालय व हर माह जोनल कार्यालय पर समस्या समाधान बैठक के निर्देश

– जले हुए ट्रांसफार्मर व उच्च क्षमता के बदले ट्रांसफॉर्मर के बदले जमा ट्रांसफार्मरो के उपयोग की तकनीकी जांच के निर्देश जारी किए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *