जोधपुर/भोपालगढ़. खेड़ापा पुलिस थाने की टीम ने सोमवार को एक कार में भरकर ले जा रहे 110 किलो अवैध डोडा-पोस्त को बरामद किया है। साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
खेड़ापा थानाधिकारी केसाराम बांता ने पुलिस टीम के साथ लेवरा कलां से नांदिया खुर्द जाने वाले रोड पर नान्दिया जाजड़ा के पास विशेष नाकबंदी की। इस दौरान मुखबिर की सूचना के अनुरुप थोड़ी ही देर में वहां से गुजर रही एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई, तो उसमें अवैध डोडा-पोस्त निकला। जिस पर खेड़ापा थाना पुलिस ने कार की डिक्की से 1 क्ंिवटल 10 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद करने के साथ ही तस्करी के काम में ली जा रही कार को जब्त कर लिया। इस कार्यवाही के दौरान कार मालिक नागौर जिले के खींवसर थाना क्षेत्र के कुड़छी गांव निवासी अवैध डोडा पोस्त तस्कर अशोककुमार पुत्र धन्नाराम जाट को भी गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की जांच ओसियां थानाधिकारी बाबूराम को सौंपी गई है। इस कार्यवाही को अंजाम देने में खेड़ापा थाना प्रभारी बांता के साथ एएसआइ जालाराम भाकर, हैड कांस्टेबल बलराम व डालाराम तथा कांस्टेबल रामकिशोर, राजेन्द्र, महीपाल, पंाचाराम व ओमप्रकाश जाखड़ की टीम ने सहयोग किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहठ की ओर से इन्हें पुस्कृत करने की घोषणा की।
Source: Jodhpur