Posted on

जोधपुर/बिलाड़ा. कस्बे के एक कृषि फार्म हाउस पर रविवार देर रात्रि अज्ञात कारणों से लगी आग से सूखा चारा जलकर राख हो गया। भभूतराम पुत्र डायाराम ने बताया कि रविवार देर रात्रि को करीब दस ट्रॉली सूखा चारा उसके एक खेत में पड़ा था कि अचानक उसमें धुआं उठने लगा। आस पास बने मकान वालों ने सूचना दी तो देखा कि चारे में से आग की लपटें उठ रही है। नगरपालिका दमकल को इसकी सूचना देकर बुलाया और दमकल लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पा सकी। इस दौरान करीब दस ट्रॉली चारा जलकर राख हो चुका था।आग से उठा धुआं पूरे कस्बे में फैल गया और लोग रात्रि को एक दूसरे को फोन करके पूछने लगे कि आग कहां लगी है। आखिर जब आग पर काबू पा लिया और धुआं कम हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं जहां कृषि फार्म है वहां आसपास लोगों के मकान है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो काफी नुकसान होने का अंदेशा था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *