Posted on

जोधपुर/ओसियां। कांग्रेस सरकार ने किसानों एवं युवाओं के साथ धोखा किया है। चुनावों के समय झूठे वादे कर सत्ता प्राप्त की। जिसका राजस्थान की जनता करारा जवाब दे रही एवं आगे भी देगी। यह बात सोमवार को ओसियां दौरे पर आए सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई और खींवसर ( Khinvsar ) विधायक नारायण बेनिवाल ( narayan beniwal ) ने कही। बेनिवाल का ओसियां पहुंचने पर कस्बे के फलोदी रोड़ स्थित श्री गंगानगर एग्रो सेल्स एवं चाडी चौराहे पर सैकड़ों किसानों ने भव्य स्वागत किया। खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ के तत्वावधान में किसानों एवं युवाओं ने बेनिवाल को 21 किलों की माला पहनाकर ढोल नगाड़ों एवं फटाखों के साथ स्वागत किया।

इस मौके पर बेनिवाल ने कहा कि सरकार गाय के नाम गौशाला व नंदीशालाएं तो खोल रही है लेकिन उनका सही उपयोग नहीं हो रहा है। आज आवारा पशुओं की भरमार है जो एक तरफ तो किसानों को परेशान करते है। वहीं दूसरी तरफ आये दिन आवारा पशुओं से सडक़ हादसे हो रहे है। ऐसे में सरकार इन आवारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था करें ताकि किसानों को भी परेशानी ना हो एवं सडक़ हादसे कम हो। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सहकारी ॠण का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया जायेगा। बेनिवाल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि हाल ही में बेमौसम हुई बारिश से किसानों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने के लिए वो भरपूर प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर ओसियां प्रधान ज्योति जाणी, लोहावट प्रधान भागीरथ बेनिवाल, आरएलपी के सहसंयोजक भागीरथसिंह नैण, किसान नेता जस्साराम जाणी, खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ अध्यक्ष नन्दकिशोर चांडक, सचिव रिपूदमन सिहाग, शेरूराम नान्दिया, रामनारायण जांगू, डुंगराराम सिंवर, तहसीलदार रामेश्वरलाल छाबा, सीओं दिनेश कुमार मीणा, खेतासर सरपंच चन्दू देवी लेगा, रामकुमार बाना, जितेन्द्र सारण, हर्षित सोनी, तेलाराम चौधरी, घेवरराम जाणी, अनिल विश्नोई, रोहिताष सिहाग, ओमवीर सारण, अमरचंद सुथार, पुखराज चौहान, बीरबलराम खिलेरी, सोहन बेनिवाल, भींयाराम माचरा, रमेश बेन्दा, भोमाराम चबराल, अखाराम जुणावा, सोहन मूंड, गेनाराम गोदारा, तेजपाल राज बेनीवाल एवं सुनिल एमएसओ सहित कई कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे। इसके बाद बेनिवाल ने ओसियां महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेमसिंह बैरड़ एवं खेतासर जसनाथ नगर में दलपतराम लेगा के यहां शोकसभा में शिरकत की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *