बाड़मेर. लंबी दूरी की रेलों के लिए बाड़मेर की मांग को लेकर रेलवे ने बाड़मेर को सौगात देने की बजाय अदला-बदली करके छोड़ दिया। बाड़मेर से जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर जोधपुर से चलने वाली मण्डोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक किया जा रहा है। यह परिवर्तन 15 मार्च से होगा।
रेलवे की ओर से दिल्ली-जोधपुर- दिल्ली मंडोर एक्सप्रेस का बाड़मेर तक विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि 15 मार्च से बाड़मेर मंडोर एक्सप्रेस का शुभारम्भ होगा। इससे बाड़मेर से जोधपुर व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
ये रहेगी समय सारणी
रेलवे के अनुसार मंडोर एक्सप्रेस प्रतिदिन दोपहर 3.50 मिनट पर बाड़मेर से रवाना होगी जो कि अगले दिन सुबह 6.40 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
स्टेशन आगमन प्रस्थान
बाड़मेर – 03.50 दोपहर
उत्तरलाई 04.02 04.04
बायतु 04.32 04.34
बालोतरा 05.13 05.16
समदड़ी 05.43 05.46
दुंदाड़ा 06.07 06.09
लूनी 06.29 06.32
बासनी 06.52 06.54
जोधपुर 07.25 07.45
दिल्ली 06.40 सुबह –
मालानी बंद होने से होगी परेशानी
रेलवे की ओर से एक तरफ मंडोर एक्सप्रेस शुरू कर यात्रियों को राहत दी जा रही है तो दूसरी और मालानी एक्सप्रेस को बंद करने से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ेगी। रेलवे के आदेश के बाद लोगों ने सोशल मीडिय़ा पर मालानी बंद होने पर विरोध जताया।
Source: Barmer News