सिणधरी(बाड़मेर)। उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के निंबलकोट गांव में एक महीने पहले जमीन के मामले में हुए झगड़े में युवक की मौत प्रकरण में हत्या की साजिश में शामिल मृतक के पिता व भाभी को गिरफ्तार किया।
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना संकलन तकनीकी सहायता से दर्ज हत्या के प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी नारणाराम को पूर्व में डीसा गुजरात से गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर दिया।
शेष आरोपियों की गिरफ्तार कर जांच करते हुए पन्नाराम की हत्या की साजिश रचने में शरीक पिता भैराराम पुत्र लछाराम , भाभी भंवरीदेवी पत्नी मोहनलाल ,जाणियों की ढाणी निंबलकोट को दस्तयाब कर पूछताछ की व न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को 15 दिवसीय अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार मुलजिम भैराराम, भंवरी देवी ने पूछताछ में बताया कि घरेलू मामले को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था जिससे परेशान होकर आरोपी ने मुख्य आरोपी नारणाराम व दमाराम के साथ मिलकर मृतक पन्नाराम को सबक सिखाने के लिए उस पर जान लेवा हमला किया।
यह भी पढ़ें : पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, प्रेमिका के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
Source: Barmer News