Posted on

जोधपुर।
राज्य सरकार ने राजसीको के कंटेनर डिपो के विस्तार की घोषणा करते हुए सालावास रेलवे स्टेशन के नजदीक तनावड़ा गांव के खसरा संख्या 218, 189 व 183 के पास नया डिपो बनाने की घोषणा की है। इससे कंटेनरों की लंबी कतारों की समस्या का काफी हद तक निदान होगा, कंटेनर समय पर निर्यातक हो सकेंगे। गौरतलब है कि जोधपुर से विदेशों में निर्यात होने वाले विभिन्न औद्योगिक उत्पादों के कंटेनरों को समुद्री बन्दरगाहों तक ले जाने के लिए 3 इनलेण्ड कंटेनर डिपो (आईसीडी) है। जो दिनोंदिन बढ़ रहे कारोबार को देखते हुए छोटे पड़ते जा रहे है। इस कारण डिपो के बाहर लंबी कतारें लग जाती है। जोधपुर प्रदेश का पहला शहर होगा, जहां चार आईसीडी होंगे। जयपुर में भी दो ही आईसीडी ही है।


केन्द्र को भेजा बजट अनुमान

नए आईसीडी के लिए राजसीको की ओर से जोधपुर विकास प्राधिकरण से 25 हेक्टेयर भूमि की मांग की गई है। उद्योग विभाग की ओर से इसकी स्थापना के लिए करीब 70 करोड़ रुपए का अनुमान तैयार कर प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत बजट आवंटन के लिए उद्योग संवर्धन एवं आन्तरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जा चुका है।

————
सालाना 40 हजार कंटेनर्स का निर्यात

जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट सहित कृषि प्रसंस्करण उत्पादों, टेक्सटाइल, स्टील आदि उद्योगों का हब बनता जा रहा है। जोधपुर से सालाना करीब 35-40 हजार कंटेनर्स निर्यात किए जाते है, जिसमें 75-80 फीसदी कंटेनर्स हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के होते है। इसके अलावा कृषि प्रसंस्करण उत्पादों सहित अन्य औद्योगिक उत्पादों के कंटेनर्स भी निर्यात होते है।
—————–

ये है तीन आईसीडी
– न्यू पॉवर हाउस रोड पर रेलवे कॉनकोर का कंटेनर डिपो

– रीको औद्योगिक क्षेत्र बासनी द्वितीय चरण में राजसीको का
– पाल रोड पर निजी क्षेत्र का थार ड्राई पोर्ट


जोधपुर के निर्यात उद्योग की बदलेगी तस्वीर, महत्वपूर्ण होगा यह आईसीडी

– अत्याधुनिक आईसीडी होगा।
– रेलवे साइडिंग से जुडा हुआ होगा, गुड्स ट्रेन सीधे डिपो में आएगी।

– वर्तमान औद्योगिक क्षेत्रों की काफी इकाइयां तनावडा व बोरानाडा में शिफ्ट हो रही, नए उद्योग भी लग रहे।
– निर्यातकों को कंटेनर भेजने के लिए एक और नया विकल्प मिलेगा। कंटेनरों की पेंडेंसी खत्म होगी।

– औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार पाली व बाड़मेर रोड़ पर हो रहा है। इस क्षेत्र में वेयरहाउस सुविधाएं भी त्वरित गति से बढ़ रही है
– भविष्य में सालावास रेलवे स्टेशन से डबल स्टेक ट्रेन शुरू होने की संभावना है।


सालावास रेलवे स्टेशन के पास तनावड़ा गांव की सीमा पर नया इनलेण्ड कंटेनर डिपो बनेगा। जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

एसएल पालीवाल, संयुक्त निदेशक
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जोधपुर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *