Posted on

Property Expo: जोधपुर. यदि आप भी वाजिब दरों पर मकान-प्रोपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज से दिन तक आपके पास सुनहरा अवसर है। राजस्थान पत्रिका रियल एस्टेट एक्सपो का शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जो 17 जुलाई तक चलेगा। इस प्रोपर्टी एक्सपो में जोधपुर के प्रतिष्ठित ट्रस्टेड बिल्डर्स शिरकत करेंगे। यह एक्सपो सहभागी बिल्डर्स की साइट पर ही होगा।

बिल्डर्स के शानदार प्रोजेक्ट में कॉमर्शियल, रेजिडेंशियल प्लॉट, विला, फ्लेट उचित दर पर खरीदने के ढेरों विकल्प मिलेंगे। इसमें पूरी तरह विकसित आवासीय सोसायटी उपलब्ध होगी। राजस्थान पत्रिका प्रोपर्टी एक्सपो में जोधपुर की प्राइम लोकेशन पर लग्जरी फ्लेट, विला सभी सुविधाओं से युक्त अफोर्डेबल कीमत में उपलब्ध होंगे। अधिक जानकारी के लिए 9460649355 व 9829652391 पर संपर्क कर सकते है।

हाउसिंग सेक्टर में तेजी महामारी से उबर रहे रियल एस्टेट इंडस्ट्री की मदद के लिए सरकार कई उपाय कर रही है। हाउसिंग सेक्टर में गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रही है। इन कोशिशों में टाउनशिप और डवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ स्टाम्प शुल्क में कटौती शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे प्रोजेक्ट भी सेक्टर की मदद कर रही है।

निश्चित उपहार मिलेंगे
राजस्थान पत्रिका रियल एस्टेट एक्सपो में परिवार के साथ विजिट करने पर निश्चित उपहार दिए जाएंगे। इसके अलावा लक्की ड्राॅ में ज्वैलरी पाने का मौका भी मिलेगा। अशोक ज्वैलर्स और आईकोनिक सैलून इसमें गिफ्ट पार्टनर होंगे।

इन सहभागी बिल्डर्स की साइट पर होगा एक्सपो
– मंगलदीप दर्शन (मैन पाल रोड
– धरती प्रांगण ( झालामंड)

– आशियाना द्वारका (सांगरिया)
– नक्षत्र (झालामंड)

– राधाकृष्ण विहार (ओलंपिक रोड)
– रणवीर भवन (सरदारपुरा)

– राज रेजिडेंसी (गंगाणा पाल रोड)
– वैलोरा प्रीमियम (पाल बोरानाड़ा रोड )

– श्रीनाथ एवेन्यू (बोरानाड़ा)
– सांई एन्क्लेव (नयापुरा, मण्डोर)

इनका कहना…

श्रीनाथ एवेन्यू मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत बजट आवास योजना है। जिसमें कॉलोनी गेट, मंदिर, गार्डन, सोलर लाइट जैसी सुविधाएं मौजूद है। यह पाल व बोरानाडा के मध्य मुख्य रोड पर िस्थत है, इसमें रहवास भी शुरू हो चुका है।
– जुगलकिशोर सोलंकी, डायरेक्टर, वैदिक होम्स प्रा लि.

डाली बाई सर्किल स्थित राज रेजीडेंसी आधुनिक मॉर्डन टेक्नोलॉजी से निर्मित 10 मंजिला टावर में सभी लग्जरी सुविधाओं से युक्त फ्लैट है। लेडीज, जेट्स व किड्स स्पोर्टस क्लब के साथ पार्किंग सुविधा, सुरक्षित बाउंड्री युक्त सुविधाएं मौजूद है।

– परागसिंह भाटी, डायरेक्टर, राज रेजीडेंसी
पाल बोरानाडा थार ड्राई पोर्ट के सामने सनसिटी फार्म्स स्थित जोधपुर की अत्यंत किफायती सुरक्षित एवं आधुनिकता लिए हुए ये सपनो का आशियाना दो व तीन बीएचके फ्लैट्स है। जहाँ 65 परिवार बस चुके हैं। विज़न डवलपर्स अपने कार्य एवं प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।
– नरेंद्र बुधवानी, डायरेक्टर विज़न बिल्डर्स

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *