NIRF Ranking: गजेंद्र सिंह दहिया/जोधपुर. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ: 2022) की सूची जारी कर दी। देश के टॉप 100 शिक्षण संस्थानों में राजस्थान के 4 संस्थानों ने ऑवर ऑल कैटेगरी में जगह बनाई है। इसमें बिट्स पिलानी 32 वें स्थान के साथ प्रदेश में टॉप पर है। पहली बार इसमें एम्स जोधपुर की एंट्री हुई है। एम्स जोधपुर को 86 वी रैंक मिली है। वनस्थली विद्यापीठ को 87 वीं और मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जयपुर को 91 वां स्थान मिला है।
शिक्षा मंत्रालय 10 श्रेणियों में एनआइआरएफ रैंकिंग जारी करता है। इस साल कॉलेज और डेंटल इंस्टीट्यूट की सूची में राजस्थान का एक भी संस्थान नहीं है। इंजीनियरिंग और रिसर्च श्रेणी को छोडक़र अधिकांश श्रेणियों में राजस्थान के शैक्षणिक संस्थानों में गिरावट आई है।
आइआइटी जोधपुर की 30 वी रैंक
इंजीनियरिंग श्रेणी में प्रदेश के 6 संस्थान है। बिट्स पिलानी को 29वीं और आइआइटी जोधपुर को 30वीं रैंक मिली है। गत वर्ष बिट्स पिलानी 26वें और आइआइटी जोधपुर 43वें स्थान पर था। आइआइटी जोधपुर ने रिसर्च, फैकल्टी भर्ती सहित अन्य कार्यों से अपने स्तर में सुधार किया है। हालांकि अब भी आइआइटी जोधपुर से देश की 16 आइआइटीज का स्थान बेहतर है। केवल सात आइआइटीज ही आइआइटी जोधपुर से नीचे है। एमएनआईटी जयपुर गत वर्ष 37 वें स्थान से लुढक़र इस साल 46वें स्थान पर आ गया। वनस्थली विद्यापीठ को 59 वां स्थान मिला है। गत वर्ष 67 वां था। मनीपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को 75वीं रैंक (गत वर्ष 84वीं) मिली है। अमेटी यूनिवर्सिटी जयपुर 133वीं रैंक के साथ पहली बार एंट्री ली है।
यूनिवर्सिटी श्रेणी में 2 संस्थान, रैंक गिरी
– बिट्स पिलानी को 18वीं रैंक (वर्ष 2021 में 17 थी) मिली है।
– वनस्थली विद्यापीठ को 49वीं रैंक (वर्ष 2021 में 35) मिली है।
आइआइएम उदयपुर 18 वें से 22 वें स्थान पर लुढक़ा
– मैनेजमेंट श्रेणी में प्रदेश के चार कॉलेज है। आइआइएम उदयपुर टॉप पर है, लेकिन गत वर्ष 18 वें स्थान से लुढक़कर 22वें स्थान पर आ गया।
– जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट 81 वे (वर्ष 2021 में 74), मनिपाल यूनिवर्सिटी 85 वे (इस श्रेणी में पहली बार एंट्री) और आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी 90 वे (वर्ष 2021 में 73)स्थान पर रही।
8वें से 10वें स्थान पर एनएलयू जोधपुर
विधि श्रेणी में प्रदेश में एकमात्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) जोधपुर है जो गत वर्ष 8 वे स्थान से लुढक़कर इस साल 10 वे स्थान पर आ गया।
रिसर्च श्रेणी में मालवीय एनआइटी पहली बार
– रिसर्च श्रेणी में प्रदेश के केवल दो संस्थान है। इसमें बिट्स पिलानी 33 वें स्थान (वर्ष 2021 में 36 पर था) पर रहा। पहली बार मालवीय एनआईटी जयपुर ने एंट्री ली है। इसको 46वीं रैंक मिली है।
फार्मेसी में 5 व मेडिकल में 2 संस्थान
– फार्मेसी श्रेणी में 5 संस्थान बिट्स पिलानी 5वी रैंक, वनस्थली विद्यापीठ 23 वी, मोहनलाल सुखाड़िया विवि 60 वी, सुरेश ज्ञान विहार विवि 64वीं और जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी को 92वीं रैंक मिली है।
– मेडिकल श्रेणी में केवल 2 संस्थान है। एम्स जोधपुर की इस श्रेणी में रैंकिंग 16 व एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर की 41 है।
Source: Jodhpur