Posted on

बाड़मेर शहर में शनिवार रात एक चोर ने खुलकर चोरियां की। चोरी की वारदातों को अंजाम देते वक्त वह शहर के बीचो बीच था, लेकिन उसे न तो पुलिस का कोई खौफ था, न ही सीसीटीवी कैमरों का डर था। चोर ने दो घंटे में एक मंदिर व दो दुकानों के ताले तोड़कर माल चुराया और चलता बना। इस दरम्यान पुलिस गहरी नींद में सोती रही।
शहर के बीचो बीच सुभाष चौक से 100 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क चौहटन रोड पर स्थित स्वर्णकार समाज के जगदम्बा माता मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर रात करीब दो बजे एक चोर ने मंदिर के भीतर प्रवेश किया। मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए मुंहढके चोर ने इधर-उधर टोह ली और निज मंदिर का ताला तोड़ा। निज मंदिर में माताजी की मूर्ति पर सजे गहनों पर हाथ साफ किया, लेकिन चोर ने पहचान लिया कि गहने असली नहीं है। उसने गहने वहीं छोड़ दिए। मंदिर की मुख्य तिजोरी तोडऩे लगा। बहुत कोशिश करने के बावजूद वह तिजोरी नहीं तोड़ पाया। अंतत: दान-पात्र का ताला तोड़कर उसमें से तीन-चार हजार रुपए मंदिर से लेकर निकल गया।
ज्वैलरी की दुकान में चोरी
मंदिर से निकलने के बाद सुभाष चौक में सोहन सोनी की ज्वैलरी की दुकान पहुंचा। दुकान के ताले तोड़कर उसने करीब चार सौ ग्राम चांदी के गहने व पंद्रह हजार रुपए नकदी चोरी की। फिर ठीक पास स्थित जितेन्द्र पुत्र हजारी सेन की दुकान के ताले तोड़े और नाई का सामान चुरा लिया। वारदात स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह चोर पूरी तरह बेखौफ नजर आया।
सुबह होने पर पता चला
सुबह पांच बजे मंदिर खुलने के समय चोरी की वारदात होने का पता चला। आस-पास के लोग, श्रद्धालु व स्वर्णकार समाज के लोग एकत्रित हुए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्वर्णकार समाज अध्यक्ष धनराज सोनी ने अज्ञात चोर का पता लगाकर उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *