Posted on

जोधपुर. माता का थान क्षेत्र के वार्ड-71 में खेड़ी वाला बेरा के पास बुधवार को सीवरेज लाइन टूटने के बाद सड़क धंस गई और बड़ा गड्ढ़ा हो गया। निजी स्कूल की एक बस व सिटी बस गड्ढ़े में गिर गई। गनीमत रही कि बस में दो ही बच्चे थे और आसपास के लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पार्षद भैरूसिंह ने बताया कि खेड़ी वाला बेरा के पास सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो रखी है, जिसकी वजह से सड़क के बीचोंबीच बड़ा गड्ढ़ा हो गया है। सीवरेज लाइन चॉक होने से गंदा पानी गड्ढे में भर चुका है, जिससे गड्ढ़ा खाई नहीं देता है। यही वजह है कि सुबह निजी स्कूल की बस बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी। गड्डे में सीवरेज का गंदा पानी भरा होने से चालक को पता नहीं लग पाया और बस गड्डे में जा गिरी। बस का पीछे का हिस्सा गड्डे में धंस गया। बस में दो बच्चे ही सवार थे। जो हादसा होते ही चीखने चिल्लाने लगे।

आवाज सुन आसपास के लोग बाहर आए। किसी तरह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में क्रेन बुलाकर बस को गड्ढ़े से बाहर निकाला जा सका। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

सिटी बस व गाय भी गड्ढ़े में गिरी
क्षेत्रवासियों का कहना है कि स्कूल बस को बाहर निकालने के कुछ देर बाद ही सिटी बस वहां से निकलने लगी। पानी भरा होने से चालक को गड्ढ़े का पता नहीं लग पाया और सिटी बस भी गड्ढ़े में जा गिरी। उसका आगे का हिस्सा गड्ढ़े में चला गया। बाद में उसे भी क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका। क्षेत्रवासियाें का कहना है हि मंगलवार रात भी एक बस गड्ढ़े में गिरी थी। साथ ही बुधवार को एक गाय भी अंदर गिर गई थी, जो खुद बाहर निकल गई थी।

एक साल पहले बनी है सड़क
क्षेत्रवासियों का कहना है कि 12 महीने पहले ही सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। सड़क भी एक साल पहले ही बनी है। घटिया निर्माण सामग्री के चलते सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हुई। उसकी वजह से सड़क के बीचाें बीच बड़ा गड्ढ़ा हो गया, जिससे हादसे हो रहे हैं। लोगों ने गड्ढ़े के चारों तरफ पत्थर लगाए हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *