रीट की परीक्षा से एक दिन पहले बाड़मेर पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के रूप में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने जा रहे एक वरिष्ठ शिक्षक को गिरफ्तार किया। यह शिक्षक पूर्व में भी ऐसे ही मामले में डूंगरपुर जिले में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस थाना ग्रामीण को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आईदानराम पुत्र खीमाराम निवासी अगड़ावा जिला जालौर हाल कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालीपा रीट परीक्षा में ओमप्रकाश नामक अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने वाला है। उसके पास कूटरचित व जाली दस्तावेज है, जिसके जरिए वह यह कृत्य करने जा रहा है। इस सूचना के आधार पर ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सारणनगर जालीपा स्थित आईदानराम के किराए के कमरे में दबिश दी। कमरे की तलाशी के दौरान फर्जी दस्तावेज, आधारकार्ड, ओमप्रकाश का कूटरचित रीट परीक्षा प्रवेश पत्र व खाली स्टाम्प मिले। आईदानराम के मोबाइल फोन में भी रीट परीक्षा से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री मिली, जिसे बरामद किया गया।
नकल व फर्जीवाड़े के दो मामलों में जेल जा चुका
उसके खिलाफ ग्रामीण थाने में आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज कर जांच महिला थानाधिकारी रामप्रताप को सौंपी गई। एसपी ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक आईदानराम पूर्व में भी नकल व फर्जीवाड़े के दो मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ पुलिस कोतवाली डूंगरपुर में वर्ष 2013 में दो प्रकरण दर्ज हुए थे।
इस टीम के हाथ लगी सफलता
रीट परीक्षा से पहले पुलिस के हाथ लगी कामयाबी में ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह, हैडकांस्टेबल गुलाब खां, अमीनखां, कांस्टेबल चंदन, मूलसिंह, बगताराम, पर्वतसिंह की मुख्य भूमिका रही।
Source: Barmer News