Posted on

Reet exam: जोधपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (रीट) का आयोजन 23 व 24 जुलाई को किया जाएगा। परीक्षा चार पारियों में होगी। प्रत्येक पारी में करीब 21 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इस बार अधिकांश परीक्षार्थियों को मूल जिला ही आवंटित किया गया है। ऐसे में गत वर्ष की तुलना में दूसरे जिलों से यात्रा करके अपेक्षाकृत काफी कम अभ्यर्थी आएंगे। प्रत्येक पारी में 3 से 4 हजार परीक्षार्थी दूसरे जिलों के होंगे। साथ ही दो-तीन हजार तहसील मुख्यालयों से होंगे। ऐसे में प्रत्येक दिन करीब दस हजार परीक्षार्थियों के शहर के बाहर से पहुंचने का पूर्वानुमान है। प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।

केवल 62 परीक्षा केंद्र
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में रीट परीक्षा की तैयारी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जोधपुर में 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पारियों सुबह 10:00 से 12:30 और अपराह्न 3:00 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की व्यवस्थाएं चुनाव की तर्ज पर की गई है। ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट व एरिया मजिस्ट्रेट के अलावा पूरी परीक्षा व्यवस्था कैमरे की निगरानी में रहेगी। पेपर को-ऑर्डिनेटर और ओएमआर कलेक्शन कोऑर्डिनेटर अलग-अलग बनाए गए हैं।

भामाशाह से अपील
कलेक्टर गुप्ता ने शहर के भामाशाह से परीक्षार्थियों को आवश्यकतानुसार सुविधाएं देने की अपील की है।

एक घंटे पहले बंद होगा परीक्षा केंद्र
परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद हो जाएगा। परीक्षार्थियों को समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *