Posted on

जोधपुर. मारवाड़ में अफीम और डोडा पोस्त के साथ-साथ स्मैक की खपत में जग जाहिर है, लेकिन अब मारवाड़ में एमडी ड्रग्स की आपूर्ति भी होने लग गई है। जोधपुर व आस-पास के जिलों में प्रतिदिन भारी मात्रा में डोडा पोस्त व अफीम के दूध की सप्लाई होती है। सिर्फ मुखबिर के भरोसे ही तस्करों पर नकेल की आस लगाए रहती है। तस्करों में आपसी रंजिश अथवा विवाद होने पर ही मुखबिर सूचनाएं देते हैं।

बगैर पिन पॉइंट सूचना के तस्कर पकड़ना मुश्किल
पुलिस व जांच एजेंसियों का मानना है कि हाइवे ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे रास्तों से अफीम व डोडा पोस्त से भरे वाहन प्रतिदिन धड़ल्ले से निकलते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुखबिर की सूचना काफी महत्वपूर्ण है। मुखबिर के बगैर तस्करों पर कार्रवाई काफी मुश्किल हो गई है।

पुलिस की नाक के नीचे निकल रहा था ट्रेलर
गत 17 जुलाई की देर रात यूरिया खाद के बीच 171 कट्टों में 33 क्विंटल डोडा पोस्त से भरा एक ट्रेलर जैसलमेर रोड पर पलट गया था। ट्रक के पलटने पर डोडा पोस्त भरा होने का पता लग पाया था। अन्यथा ट्रक न सिर्फ पुलिस कमिश्नरेट बल्कि पाली व अन्य जिलों की पुलिस के नाक के नीचे से निकल गया था।

नाकाबंदी पॉइंट चिह्नित किए, मुखबिर मजबूत करने के प्रयास
पलटे ट्रक से भारी मात्रा में डोडा पोस्त मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त गौरव यादव ने तस्करों पर कार्रवाई के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए। वहीं, नाकाबंदी के नए पॉइंट चिह्नित किए हैं। ताकि मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाइ्र की जा सके।

केस : 1
मणिपुर में गत दिनों पुलिस ने एक ट्रेलर से 136 किलो अफीम जब्त की थी। चालक को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि अफीम की यह खेप जोधपुर में सप्लाई होनी थी। भारी मात्रा में अफीम मंगवाने वाले का नाम मणिपुर पुलिस को पता लगा है, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका है।

केस : 2
17 जुलाई : जैसलमेर रोड पर केरू फांटा के पास देर रात एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया था। उसमें यूरिया खाद के बीच डोडा पोस्त से भरे 171 कट्टे भरे थे। जिसमें से 33.8 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त किया गया था। राजीव गांधी नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *