Robbery: जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत गुड़ा बिश्नोइयान गांव में सोहूओं का बास स्थित मकान के कमरे की खिड़की तोड़कर चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व पौने तीन लाख रुपए चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार सोहूओं का बास निवासी रामूराम पुत्र जगाराम बिश्नोई गुरुवार रात दस बजे खाना खाने के बाद परिवार सहित सो गए थे। सभी घरवाले कमरा बंद करने के बाद टीन शेड के नीचे सोए थे। दूसरे सुबह घरवाले उठे और कमरा खोला तो सामान बिखरा पड़ा था। तिजोरी भी खुली हुई थी। उसमें रखी एक पेटी गायब थी। जिसमें करीब 18 तोला सोना, लाखों रुपए की चांदी के आभूषण और 2.78 लाख रुपए रखे हुए थे। कमरे की पीछे खुलने वाली खिड़की टूटी हुई थी। मध्यरात्रि चोर खिड़की के सरिए तोड़कर कमरे में घुसे और सोने-चांदी व रुपए चुराकर भाग गए। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जेवर-रुपए चुराकर घर में आग लगाई
बोरानाडा थानान्तर्गत फिल्म सिटी के बसंत विहार स्थित सूने मकान में चोरी के बाद चोरों ने आग लगा दी। पुलिस के अनुसार बसंत विहार निवासी रफीउद्दीन पुत्र गुलामुद्दीन गुरुवार दोपहर परिवार सहित ससुराल गए थे। रात को सभी वहीं रूक गए थे। दूसरे दिन सुबह मकान से धुआं निकलने की सूचना मिली। सभी तुरंत घर पहुंचे। मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे। अंदर आग लग रही थी। दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया गया। पुलिस को अंदेशा है कि चोर छत के रास्ते से मकान में आया और जेवर व रुपए चुराकर आग लगा दी। फिर वह भाग गया।
Source: Jodhpur