गुड़ामालानी क्षेत्र के गोलिया जैतमाल के आशा नगर में सोमवार सुबह एक खेत में ट्यूबवेल के पास बने पानी के हौद में 4 वर्षीय बालक गिर गया। डूबता देख उसको बचाने को उसकी मां भी हौद में कूद गई। डूबने से मां बेटे दोनों की मौत हो गई।
बांड चौकी इंचार्ज प्रहलादराम चौधरी ने बताया कि गोलिया जेतमाल गांव के आशा नगर में सोमवार सुबह खेत में ट्यूबवेल के पास नहाने को बनाए पानी के हौद में 4 वर्षीय अरविंद पुत्र अन्नाराम जाट खेलते हुए गिर गया और डूबने लगा। अपने पुत्र को डूबता देख बचाने के मां छगनो देवी (25) पत्नी अनाराम जाट पानी के हौद में कूद गई। घटना के दौरान घर पर पास में कोई नहीं था। उसके जेठ व ससुर पास ही खेत में काम कर रहे थे। करीब एक घंटे बाद उसका जेठ खेत से ढाणी की तरफ आया। विवाहिता को घर में ना पाकर तलाश की तो मां बेटे दोनों पानी के हौद में तैरते हुए मिले।
आठ साल पहले हुई थी शादी
घटना के बाद पुलिस को सूचना देते हुए परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों हौद से बाहर निकाला एवं वाहन से बाड़मेर राजकीय अस्पताल लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि विवाहिता की शादी आठ साल पहले हुई थी। घटना के दौरान विवाहिता का पति घर पर नहीं था। वह गुजरात में मजदूरी करता है।
पीहर पक्ष को सूचना
घटना के बाद बांड चौकी से पुलिस बाड़मेर पहुंची एवं मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। शाम को पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवा दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने मृतका के भाई प्रतापाराम पुत्र मूलाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Source: Barmer News