Posted on

चौहटन पुलिस ने पेरोल से फरार हुए हिस्ट्रीशीटर व कई मुकदमों में वांछित नारायण को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर वीरात्रा मंदिर परिसर से चारों  को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चोरी की स्कार्पियो कार को जब्त किया है।

थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई ने बताया कि रविवार को नारायण (32) पुत्र लिखमाराम जाट (माचरा) निवासी बायतु भीमजी हाल बलदेव नगर बाड़मेर, भरत पुत्र सांवराराम देवासी निवासी मिठोड़ा पुलिस थाना सिवाना, मोहनलाल पुत्र वगाराम जाट निवासी भाडा पुलिस थाना बाखासर एवं अशोक पुत्र आईदानराम माली निवासी शिव अम्बावाडी पुलिस थाना शिव हाल कवास को किसी संज्ञेय अपराध कारित करने की नियत से घूमना पाया जाने पर चारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की एक सफेद रंग की स्कोर्पियो वाहन को जब्त की गई, पुलिस गहन पुछताछ कर रही है।

तस्करी के  प्रकरणों में वांछित

मुलजिम नारायण पुत्र लिखमाराम जाट आले दर्जे का बदमाश है जो शराब, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विभिन्न प्रकरणों में वांछित है तथा वर्ष 2012 से वर्ष 2018 तक करीब 7 साल जैल में रहकर पेरोल पर बाहर आया था। पुलिस जाब्ता से चन्द्र प्रकाश जाणी शराब तस्कर को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर और बाडमेर शहर में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में वांछित है। इसके विरुद्ध पूर्व में शराब तस्करी, डोडा पोस्त तस्करी, आमर्स एक्ट, जानलेवा हमले जैसे गम्भीर प्रवृति के करीब एक दजर्न से अधिक प्रकरण दर्ज है। यह पुलिस थाना सदर बाडमेर का हिस्टीशीटर है। भरत पुत्र सांवराराम देवासी के विरुध पूर्व में हत्या व हत्या का प्रयास के प्रकरण दर्ज है, अशोक पुत्र आईदानराम माली के विरुध पूर्व में कई प्रकरण दर्ज है जिसके गिरफ्तारी का वारंट जारी हो रखा है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *