बाड़मेर धोरीमन्ना स्थित अभिनव सोनोग्राफी सेंटर पर गड़बड़ी की शिकायत पर सोमवार शाम को चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया। टीम को सेंटर पर सोनोग्राफी करने वाला अधिकृत चिकित्सक भी नहीं मिला।
चिकित्सा विभाग को शिकायत मिली थी कि धोरीमन्ना में अभिनव सोनोग्राफी सेंटर में अनियमितताएं चल रही है। अधिकृत चिकित्सक की जगह कोई अन्य कार्य कर रहा है। यहां काफी समय से ऐसा ही चल रहा है। शिकायत की पुष्टि पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपन के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। यहां पर मौजूद कार्मिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और विभाग की ओर से अधिकृत चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार भी मौके पर नहीं मिला। टीम ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए सेंटर को सीज कर दिया।
नहीं भरा जा रहा था फार्म
प्रत्येक सोनोग्राफी सेंटर को किसी रोगी की जांच करने के बाद एफ फार्म भरना होता है। टीम को जानकारी में आया कि इस सेंटर से काफी समय से यह फार्म नहीं भरा जा रहा था। जबकि यहां पर मरीजों की सोनोग्राफी जांच हो रही थी। इसके चलते टीम को गड़बड़ी का पक्का संदेह हो गया।
सेंटर को सीज किया है
धोरीमन्ना में अभिनव सोनोग्राफी सेंटर को अनियमितताएं और गड़बडिय़ों की शिकायत मिलने के बाद सीज किया गया है। टीम जांच करने गई तो यहां पर अधिकृत चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार सेंटर पर नहीं मिला। यह सेंटर पवनी विश्रोई के नाम से संचालित किया जा रहा है। संदेह के चलते सेंटर से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए है।
डॉ. पीसी दीपन, डिप्टी सीएमएचओ बाड़मेर
Source: Barmer News