Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं, राज्य के कई जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। वहीं कई जिलों में बादल गर्मी से राहत देने के साथ आमजनजीवन को भी अस्त व्यस्त कर रहे हैं। बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ने लगी है। वहीं धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश जोधपुर में आठ इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैं। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया, जलनिकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आसपास के गांवों में जलभराव से अग्रिम आदेश तक स्कूल, काॅलेज बंद किए गए हैं। वहीं जलनिकासी के लिए आपदा प्रबंधन की टीमों को बुलाया गया है। भीलवाड़ा में भी तेज बारिश का आमजन के लिए राहत कम आफत ज्यादा बन रहा है। घरों में पानी घुसने के साथ ही पूरा शहर तरबतर हो गया है। इधर झालावाड़ के कालीसिंध बांध के तीन गेट खोलकर पानी की निकासी जारी है। साइरन बजाकर आमजन को अलर्ट किया गया।
इधर तेज बारिश से भीलवाड़ा- कोटा राजमार्ग का संपर्क कटने से लोगों को दूसरे रास्तों के जरिए अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। भीलवाडा में सात इंच, चित्तौडगढ़ के बस्सी में आठ इंच, चित्तौडगढ में सात इंच, जोधपुर में आठ इंच , पाली के सरदारसमंद में छह इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। यहां बीते दस साल का रिकाॅर्ड जुलाई माह में तेज बारिश के चलते टूटा। इसके अलावा जैसलमेर, टोंक, कोटा, बूंदी, बांसवाड़ा, उदयपुर, सीकर, डूंगरपुर, प्रतापगढ, अजमेर में भी बारिश हुई।
इन बांधों में आया पानी
तेज बारिश से पाली के जवाई बांध के अलावा बूंदी में गुढ़ा डैम, जयपुर के छापरवाड़ा, पाली के सरदार समंद, दौसा के मोरेल, टोंक के टोरडी सागर, बांसवाड़ा के माही बजाज सागर, अलवर के सिलीसेढ, सिरोही के वेस्ट बनास समेत कई बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई। इसके अलावा बूंदी के बरधा, झालावाड़ के कालीसिंध, भीमसागर, गागरिन समेत कई बांध ओवरफ्लो हो गए।
माउंटआबू की वादियों में लगातार बारिश का दौर जारी
प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंटआबू में बारिश का दौर लगातार जारी है। इससे वातावरण में घुली ठंडक के साथ ही मौसम सुहावना नजर आया। माउंट आबू में अब तक 31.4 इंच से अधिक बारिश हुई दर्ज।
इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक मानसून को कम दबाव वाले क्षेत्र से जोड़ने वाली रेखा फिलहाल राज्य के दक्षिणी हिस्से से गुजर रही है जिसके चलते आने वाले दो दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं मानसून राज्य के दक्षिणी भाग में विशेष तौर पर सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है। जोधपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं।
Source: Jodhpur