Posted on

जोधपुर।
महामंदिर थाना पुलिस (Police station Mahamandir) ने भदवासिया ओवरब्रिज (Bhadwasiya overbridges) के पास एक युवक व बाल अपचारी को पकड़कर देसी पिस्तौल-मैग्जीन (Pistol and Magzine seized) जब्त की। वहीं, तीन युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की। एक अन्य बाल अपचारी को बोलेरो कैम्पर चोरी के आरोप में पकड़ा गया है।
थनाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि गश्त के दौरान भदवासिया पुल के नीचे बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर दो जने बैठे नजर आए। एसआइ कैलाश पंचारिया ने युवकों को इशारा करके बुलाया, लेकिन दोनों वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर बाड़मेर में सिवाना थानान्तर्गत मोकलसर निवासी रामाराज कुमार उर्फ सुजल उर्फ गुड्डू पुत्र जयंतीलाल जैन व एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर रामाराज से एक देसी पिस्तौल व मैग्जीन जब्त की गई। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर रामाराज कुमार (18) को गिरफ्तार किया गया। वह हत्या का आरोपी है और बाड़मेर के सम्प्रेषण गृह से फरार हो चुका है।
उधर, इनसे मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने खुडियाला निवासी सेठाराम उर्फ सेठू (18) पुत्र जवराराम मेघवाल, भालू राजवा निवासी ओमाराम (21) पुत्र शंकरराम और भालू अनोपगढ़ निवासी नखताराम (20) पुत्र रेंवतराम मेघवाल को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनसे चोरी की छह बाइक बरामद की गई है।
देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार रामाराज कुमार के साथ पकड़ में आने वाले बाल अपचारी और एक अन्य बाल अपचारी को पुलिस ने बोलेरो कैम्पर व बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनसे बोलेरो कैम्पर बरामद करने के किए जा रहे हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *