Posted on

जोधपुर. शहर में रेजीडेंसी रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को एलीट मिस राजस्थान-2022 के लिए हुए ऑडिशन में पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई गर्ल्स ने रैम्प पर फैशन का जलवा बिखेरा। एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि ऑडिशन में तीन राउंड के बाद मुस्कान मूलचंदानी, शशि मीणा और मनीषा सिंह के सिर विजेता का ताज बंधा। जजेज ने कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स व टैलेंट पर मुस्कान, शशि और मनीषा को परख कर विजेता घोषित किया। इस दौरान गौरव गौड़, सुपर मॉडल चार्वी तान्या दत्ता व स्वाति जांगिड़ जजेज के तौर पर मौजूद रहे। एलीट मिस राजस्थान-2022 का फिनाले अक्टूबर में जयपुर में होगा।

जोधपुर कॉट्योर शो का हुआ आयोजन
इससे पहले सोमवार रात जोधपुर कॉट्योर शो में राजस्थानी लोकगीतों की धुनों के बीच रैंप पर ग्लैमर और फैशन का जादू छाया रहा। राजस्थानी सभ्यता और विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित फैशन शो में मॉडल्स ने रैंप पर अपने हुनर की नायाब कारीगरी प्रस्तुत की। शो में राजस्थान के 6 डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन से गारमेंट्स, ज्वैलरी व मेकअप को शोकेस किया।

राजस्थान की भव्यता को दिखाते हुए शो की शुरुआत ग्लैमरस डिज़ाइनर एकिश द्वारा की गई जिसमें साड़ियों और कुर्तियों पर इंडियन वर्क के परिधान रैंप पर शोकेस किए गए जहां इस राउंड के दौरान एक्ट्रेस चार्वी तान्या दत्ता शोस्टॉपर रही। शो के दूसरे राउंड में जोधपुर के डिज़ाइनर अंकित बागरा द्वारा तैयार की गई शिफॉन साड़ियों में मॉडल्स ने रैंप पर चार चाँद लगाए। इस राउंड में सुपरमॉडल तनु चौधरी ने शोस्टॉपर के तौर पर डिज़ाइनर के साथ रैंप पर वॉक की। शो के तीसरे सीक्वेंस में डिज़ाइनर निर्भीक दोयल ने कैजुअल और पार्टी वियर गारमेंट्स प्रस्तुत किए जिसमें सुपरमॉडल सोनाक्षी चानना शोस्टॉपर रही। इसी के बाद इंडस प्राइड फैशन से डिज़ाइनर योगेश जजरा के राजस्थानी ब्राइडल सीक्वेंस में आकांक्षा भल्ला शोस्टॉपर रही। शो में आगे डिज़ाइनर अमित चौहान ने अपना कलेक्शन शोकेस किया। इसके बाद आउटमोडा लेबल से रिसोर्टवियर और स्विमवियर कलेक्शन शोकेस हुआ जिसमें शोस्टॉपर के तौर पर शुभदा पंवार ने रैम्पवॉक की। शो का म्यूज़िकल ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें डिज़ाइनर लेबल पनिषा और आरके आर्ट ज्वेलरी द्वारा तैयार की गई ट्रेडिशनल गारमेंट्स डिस्प्ले किए गए। इस सीक्वेंस की शोस्टॉपर स्वाति जांगिड़ रही।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *