बाड़मेर. स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, धारा संस्थान एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में यूएसएड एवं मोमेन्टम प्रोग्राम के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य कार्मिक आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बाड़मेर में किया गया। धारा संस्थान के मुख्य अधिशासी महेश पनपालिया ने बताया कि आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य कोविड-19 टीकाकरण के प्रति स्वास्थ्य कार्मिकों की क्षमतावर्धन एवं जनभागीदारी की ओर प्रोत्साहित करना है।
जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. प्रीेत मोहिन्दर सिंह ने स्लाइड प्रदर्शन के माध्यम से सभी को टीकाकरण का महत्व समझाया। उप. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी. दीपन ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को इसी प्रकार सुचारू रूप से क्रियान्वयन की बात कही। यूनिसेफ से शशांक पाठक, डॉ. कपिल अग्रवाल और आदित्य अग्निहोत्री ने स्वास्थ्यकमियों को ममता कार्ड, ए.एन.सी. सर्विस, रूटीन टीकाकरण एवं कोविड-19 की प्रथम, द्वितीय एंव बूस्टर डोज को लेकर जानकारी दी।
बाड़मेर सातवीं पुण्यतिथि पर मिसाइल मैन के नाम से विख्यात भारत रत्न एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डा. एपीजे अब्दुल कलाम को याद कर दो मिनट का मौन रखा गया। लायंस क्लब मालानी द्वारा टीम बाड़मेर व ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के सहयोग से स्थानीय श्री जसनाथ एजुकेशन एकेडमी स्कूल में डा कलाम के विचारों को जिंदा रखने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वहीं पुरुस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब मालानी के अध्यक्ष डा जीसी लखारा ने डा. कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. कलाम ने गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी अपनी मेहनत और लगन से देश के सर्वोच्च पद को हासिल किया और उन्हीं की वजह से देश आज परमाणु शक्ति से संपन्न है। प्रत्येक व्यक्ति को डा एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी व विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।
Source: Barmer News