जोधपुर।
करवड़ थाना पुलिस (Police station Karwar) ने जिला विशेष टीम (डीएसटी पूर्व) (DST) की मदद से खारड़ा मेवासा (Kharda mewasa) बस स्टैण्ड (Bus stand) स्थित दुकान में कब्जा करने की नीयत से तोड़-फोड़ और फायर करने के मामले में एक साल से फरार दो हजार रुपए (two thousand prize accused arrested) के इनामी आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। (Top-10) (Wanted prize accused arrested)
थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि खारड़ा मेवासा निवासी सीताराम जाट की गांव के बस स्टैण्ड पर तीन दुकानें हैं, जहां गत वर्ष 13 सितम्बर को आठ-दस वाहनों में सवार बदमाश वहां आए थे और हवाई फायर कर सीताराम को डराया धमकाया था। साथ ही दुकानें खाली करने की चेतावनी दी थी। इससे डरे-सहमे सीताराम व उसके भाई वहां से भागने लगे थे। तब एक आरोपी ने सीताराम के भाई आसूराम पर बोलेरो कैम्पर चढ़ा दी थी। जिससे वो घायल हो गया था। इस संबंध में 14 सितम्बर को एफआइआर दर्ज कराई गई थी।
इस मामले में जुड निवासी अमृतलाल बिश्नोई फरार था। उस पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
डीएसटी के कांस्टेबल जयराम को अमृतलाल के जुड फांटा पर मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर एएसआइ पुखराज, हेड कांस्टेबल कमरूद्दीन, ओमाराम, देवाराम, कांस्टेबल किशनसिंह ने जुड फांटा पर दिबश दी और अमृतलाल बिश्नोई को दबोच लिया। फिर उसे करवड़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया। पूछताछ के बाद जुड निवासी अमृतलाल उर्फ ईमरतलाल (24) पुत्र हरचंदराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
Source: Jodhpur