Posted on

बाड़मेर सहित प्रदेश के कई जिलों में गोवंश में फैल रही लम्पी बीमारी के समाधान को लेकर अब केंद्र सरकार की ओर से विशेषज्ञों की टीम राजस्थान भेजी जाएगी। टीम मंगलवार को पहुंचेगी।

केंद्रीय पशुपालन व डेयरी राज्यमंत्री dr. sanjeev balyan ने मंत्रालय स्तर की टीम को राजस्थान भेजने के निर्देश दिए है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट में बताया कि मंत्रालय ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। आईपीआरआई, एनआईएचएसएडी मंत्रालय एफएएचडी के विशेषज्ञों व अधिकारियों की टीम मंगलवार को राजस्थान पहुंच जाएगी। टीम में शामिल विशेषज्ञ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का आंकलन करेंगे। साथ ही बीमार पशुओं व पशुपालकों को नुकसान नहीं हो इसे लेकर समाधान निकालेंगे
नागौर सांसद ने उठाई थी मांग
नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए राजस्थान सरकार के पशुपालन मंत्री से जिले सहित राजस्थान में पशुओं में फैली लम्पी बीमारी को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि पशुपालक की स्थिति खराब हो रही है। पशुओं की बीमारी से मौतों के कारण पशुपालकों को बड़ा नुकसान हो रहा है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने रि-ट्वीट करते हुए मंत्रालय की ओर से राजस्थान टीम भेजने की जानकारी दी।

बाड़मेर जिले में लम्पी से 729 पशुओं की मौत

बाड़मेर जिले में अब तक लम्पी ग्रस्त होने से कुल 729 गोवंश की मौत हो चुकी है। वहीं 10 हजार से अधिक पशु बीमार है। पशुपालन विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में जुटी हुई है। लेकिन बीमार पशुओं की संख्या काफी ज्यादा है और टीमों की संख्या काफी कम है। इससे पशुओं को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है।

22 टीमें जुटी है जिले में

जिले के समस्त उपखंड मुख्यालयों पर तैनात 22 टीमों ने प्रभावित गांवों व ढाणियों का दौरा कर सोमवार को 7633 पशुओं का सर्वे किया। जिले में अब तक 729 पशुओं की मौत हो चुकी है।

– डॉ. विनयमोहन खत्री, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *