जोधपुर।
जिले में ही नहीं बल्कि संभागभर में मानसून परवान पर है। गत सप्ताह तीन दिन की भारी बारिश (Heavy Rain) से जोधपुर जिले में कई जगह जल प्लावन की िस्थति हो गई थी। पानी में डूबने से सात दिन में 13 जनों की जान (13 people died due to heavy rain) जा चुकी है। ऐसी िस्थति में जनहानि से बचने के लिए आमजन को जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने के साथ ही कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।
कायलाना झील लबालब हुई, पुलिस पहरा लगा
प्रमुख पेयजल स्त्रोत व पर्यटन स्थल मानीं जाने वाली कायलाना झील (Kaylana lake) लबालब भर चुकी है। बारिश के मौसम में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना रहती है। इनसे हादसे भी हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस व प्रशासन ने आमजन के लिए झील पर प्रवेश बंद कर दिया है। पुलिस व एसटीएफ तैनात कर दी गई है। किसी को भी झील की तरफ जाने की इजाजत नहीं है।
खनन क्षेत्र व गड्ढे जानलेवा बने
भारी बारिश के चलते शहर के पर्यटन व धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि पत्थर की खानें भी पानी से लबालब भरी हैं। इसके अलावा सड़कों पर भी जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं। बरसाती पानी भरा होने से गड्ढों का आभास नहीं हो पाता है। इसी के चलते हर समय हादसे की आशंका रहती है।
पानी ने ली 11 जनों की जान, भाई-बहन शामिल
– 26 जुलाई : बावड़ी में गोविंदपुरा के पास मिट्टी के अवैध खनन से बने गड्ढे में भरे पानी में भाइ-बहन सहित चार मासूम बच्चे डूब गए थे।
– 26 जुलाई : बेरी गंगा के झरने में बहकर पानी में गिरने से एक युवक डूब गया था।
– 26 जुलाई : फलोदी क्षेत्र में एक युवक डूब गया था।
– 27 जुलाई : जैसलमेर हाइवे पर गुमानपुरा के पास गड्ढे में मासूम बालक डूब गया था।
– 27 जुलाई : एकलखोरी के समराथल नगर में पानी भरने के दौरान पांव फिसलने से कृषक डूब गया था।
– 30 जुलाई : अरना-झरना के पास खनन से बने गड्ढे में मासूम डूब गया था।
– 31 जुलाई : बालेसर में पत्थर की खान में भरे पानी में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिरे दो श्रमिकों की मौत।
– 31 जुलाई : फलोदी के बेंगटी कला में वीडियो बनाने के दौरान पांव फिसलने से दो युवक डूबे।
—————————
मालवीय मानव सेवा समिति के अध्यक्ष दाऊलाल मालवीय ने बताया कि बारिश में निम्नलिखित सावधानियां बरतें :-
– मानसून और जलभराव की िस्थति के दौरान कार या अन्य वाहन में हवा से भरा एक ट्यूब और 60-70 लम्बी रस्सी साथ जरूर रखें। ताकि जलभराव से कोई हादसा होने पर न सिर्फ खुद बल्कि डूबने वालों की जान बचाई जा सके।
– तेज बारिश के दौरान पिकनिक स्पॉट या पहाड़ी व पर्यटन स्थलों पर परिवार व बच्चों को ले जानें से बचें।
– बारिश में सेल्फी लेने के लिए जलभराव स्थलों के नजदीक न जाएं।
– बारिश का पानी बह रहा हो तो रपट से वाहन निकालने का प्रयास न करें। तेज बहाव के दौरान वाहन को रपट से दूर रखें।
Source: Jodhpur