जोधपुर।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत
रेलवे की ओर से अपने उन 75 वर्ष पार उम्र के पेंशनरों को 15 अगस्त पर विशेष सम्मनित किया जाएगा, जिन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान विशिष्ट कार्य किया हो। ऐसे पेंशनर्स को चिन्हित किया जा रहा है।
इसके अलावा जोधपुर मंडल के 11अधिकारियों- कर्मचारियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने को कहा गया है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीरसिंह चारण ने बताया कि 11 हजार झंडों का वितरण 10 अगस्त से पहले विभागवार कर्मचारियों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा जोधपुर मंडल की कुल 748 कोचों और 150 इंजनों पर आजादी के अमृत महोत्सव के स्टिकर लगाए जाएंगे, जिनमें डीएमयू ट्रेनें भी शामिल है।
—
कर्मचारी के वेतन से होगी कटौती
रेलवे कर्मचारियों-अधिकारियों को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए तिरंगा उपलब्ध करवाएगी। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार, इसके लिए उनके मासिक वेतन से इस माह 50 रुपए की कटौती अनिवार्य रूप से की जाएगी।
————————————————————–
उद्यमियों ने किया झा व सक्सेना का स्वागत
मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक संजय झा का जोधपुर से स्थानांतरण होने पर व नए वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक का पदभार ग्रहण करने वाले एके सक्सेना का स्वागत किया गया। एमआईए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा व सचिव निलेश संचेती ने बताया कि इस अवसर पर रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश गुप्ता व एनके पटवा सहित एमआईए के कमल मेहता, ज्ञानीराम मालू, मुकेश खत्री, पंकज राठी, ओपी भंसाली, नरेन्द्र शर्मा, सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।
Source: Jodhpur