Posted on

बाड़मेर एम.बी.सी.स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में तीनों संकाय की प्रवेश सूची और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन बुधवार को कर दिया गया है। बी.ए. की 300 सीटों के लिए प्रथम वरीयता सूची में सामान्य वर्ग में 103, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 13, अपिव के 57, अजा 44, अजजा 19, और विपिव में 1 छात्रा को स्थान मिला है। बीए की प्रतीक्षा सूची में 249 नाम हैं। बायो वर्ग में 65 सीटों के लिए सामान्य वर्ग में 20, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 05, अपिव के12, अजा 9, अजजा 2, कुल 48 छात्राओं को प्रवेश मिला है। प्रतीक्षा सूची में 58 नाम हैं। इसी तरह मैथ्स में 25 सीटों के लिए प्रथम वरीयता सूची में सामान्य वर्ग में 8, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 1, अपिव के 5,अजा 02 अजजा 19, कुल 16 को स्थान मिला है। प्रतीक्षा सूची में 15 छात्राएं है। बीकॉम में 100 सीटों के लिए सामान्य वर्ग में 33, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 1, अपिव के 15, अजा 1, कुल 50 को स्थान मिला है। प्रतीक्षा सूची में 39 छात्राएं हैं।
10 अगसत तक होगी फीस जमा
प्राचार्य हुक्माराम सुथार ने बताया प्रवेश की इच्छुक छात्राएं जिनका नाम मेरिट लिस्ट या प्रतीक्षा सूची में है को 10 अगस्त तक अपने दस्तावेज़ों का सत्यापन कराते हुए फीस भरने को कहा गया है। खाली रही सीटों पर उन्हीं प्रतीक्षा सूची की छात्राओं को प्रवेश दिया जा सकेगा जिन्होंने वेटिंग लिस्ट की फीस भरी होगी। वहीं 12 अगस्त को प्रवेशित छात्राओं की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी तरह 16 अगस्त तक विषय परिवर्तन और आवंटन का कार्य होगा और 17 अगस्त से प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य आरम्भ होगा।
कुल 1197 आवेदन मिले
ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने बताया तीनों संकायों में कुल 488 सीटों के लिए 1197 छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए। कला वर्ग में 300 सीटों के लिए 866 आवेदन प्राप्त हुए। प्रत्येक एक सीट के लिए लगभग 3 छात्राएं दावेदार हैं। वहीं बीएससी बायो में 63 सीटों के लिए 209 आवेदन आए। बीएससी मैथ्स की 25 सीटों के लिए 33 आवेदन और बीकॉम की 100 सीटों के लिए मात्र 89 आवेदन मिले।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *