जोधपुर।
कृषि अब रोजगार का जरिया बन रही है और युवाओं का भी रुझान बढ़ रहा है। कृषि को युवाओं से जोड़ने के लिए कृषि विश्वविद्यालय नवाचार कर रहा है। इसीलिए कृषि विश्वविद्यालय ने बालेसर तहसील के खुडि़याला गांव को स्मार्ट बना रहा है। कृषि विवि स्मार्ट गांव के रूप में खुडियला गांव में कृषि, स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान, कौशल विकास, पशु स्वास्थ्य, कृषक-वैज्ञानिक संवाद, उन्नत बीज वितरण, कृषि में तकनीकी का उपयोग आदि योजनाओं का संचालन सहित कई कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं, ग्रामीण व किसानों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाने संबंधित गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य शिविर, कौशल विकास, कम्प्यूटर साक्षरता, नशामुक्ति निवारण शिविर आदि कार्यक्रमों से युवाओं व ग्रामीणों को लाभान्वित कर खुडि़याला को स्मार्ट गांव के रूप में विकसित कर रहा है।
—-
16 बीघा में विकसित कर रहा पार्क
विवि गांव में ग्राम पंचायत के सहयोग से मिली करीब 16 बीघा जमीन पर पार्क विकसित कर रहा है। जिसमें विवि ने विभिन्न प्रकार के 1550 पौधें लगाए है व गांव वालों के सहयोग से उनकी देखभाल कर रहा है। इसके अलावा, विवि ने किसानों को पेस्टीसाइट्स स्पे्र मशीन वितरित की, बाजरा-अरण्ड़ी आदि फसलों के उन्नत बीजों की जानकारी दी, एससी-एसटी योजना के तहत गांव के युवाओं के लिए पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
—
विश्वविद्यालय की इस योजना से युवाओं के साथ गांव भी स्मार्ट होगा। किसानों सहित ग्रामीणाें के जीवन स्तर में सुधार आएगा। चरणबद्ध तरीके से कार्य कर ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रो बीआर चौधरी, कुलपति
कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
Source: Jodhpur