Posted on

जोधपुर।

जोधपुर में हुई तेज बारिश से लोग खौंफ में भर गए है और अब बारिश के नाम से ही डरने लगे है। करीब 10-12 दिन पहले हुई तेज बारिश से खरबूजा बावड़ी सहित कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। खरबूजा बावड़ी क्षेत्र में लोगों के घरों में पानी चला गया है और लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। जलभराव निकासी का उचित समाधान होते न देख मोहल्ले के लोग अपना घर तक छोड़ने को मजबूर हुए है, और कई लोगों ने पलायन कर अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ले ली है। वहीं प्रशासनिक अव्यवस्थाओं का यह आलम है कि इन क्षेत्रों में अभी हाल जस के तस ही बने हुए है। लम्बे समय से जलभराव की िस्थति से मच्छर व बीमारियां फैलने का भी डर है, इससे डरते हुए भी लोग पलायन कर रहे है।

15 से अधिक परिवारों ने कर लिया पलायन
खरबूजा बावड़ी क्षेत्र में जलभराव से लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। लोगों का अपने ही घर में रहना मुश्किल हो गया है। जलनिकासी नहीं हो रही है। इस क्षेत्र में करीब 50-60 रहवासीय मकान है। घर छोड़ने वालों में चिरंजीलाल दवे, ओमदत्त बोहरा, मंजू ओझा, दलपतसिंह, राजेन्द्रकुमार, स्वाति, दलपतसिंह, घूमनाराम सहित मोहल्ले के करीब 15 परिवार अस्थाई तौर पर अपना घर छोड़ आवश्यक सामान लेकर रिश्तेदारों के यहां रहने चले गए है।

—–
संतों संग प्रशासन को लगाई गुहार, नहीं निकला स्थाई हल

क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र में िस्थत सूरसागर बड़ा रामद्वारा के महंत रामप्रसाद सहित अन्य संतों के साथ मिलकर प्रशासन से गुहार लगाई। जिला कलक्टर भी दौरे कर चुके है, लेकिन अब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।
——

लोगों की पीड़ा

मेरे मकान में अभी भी बारिश का पानी भरा हुआ है। घर के बाहर तालाब जैसा पानी भरा हुआ है। जलनिकासी हो नहीं रही है। ऐसी िस्थति में रिश्तेदार के यहां रहने आना पड़ा।

मंजू ओझा
——

क्षेत्र में जलभ्रराव से घर छोड़ना पड़ा है। अभी भी जलनिकासी की समस्या का उचित समाधान नहीं हो पाया है। तेज बारिश की आशंका से बाहर भी नहीं जा सकते है।
दलपतसिंह

—————–

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *