जोधपुर।
प्रदेश में हर साल होने वाली स्कूली खेल प्रतियोगिताएं इस बार नए ढंग व अंदाज में होगी। स्कूली खेलों में पहली बार 30 खेलों की प्रतियोगिताएं होगी। यह अब प्रतियोगिताएं चार समूह में होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने वर्ष 2022-23 की 66वीं विद्यालय, जिला व राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र- छात्रा खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए 30 नए खेल जुड़ने के बाद 4 समूह में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के निर्देश जारी किए है।
———————
17 अगस्त तक विद्यालय स्तर पर करानी होगी प्रतियोगिताएं
निदेशालय की ओर से जारी खेल पंचांग के अनुसार, प्रदेशभर में 17 अगस्त से पहले विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न करवानी होगी। जिला स्तर पर अधिकतम 4 दिन तक और राज्य स्तर पर अधिकतम 5 दिन में प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।
———————-
जिला व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं
– जिला स्तर पर 26 से 30 अगस्त के बीच प्रथम समूह, 31 अगस्त से 4 सितम्बर दूसरा समूह, 6 से 10 सितम्बर तीसरा समूह व 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच चौथे समूह की खेल प्रतियोगिताएं होंगी।
– राज्य स्तर पर 6 से 11 सितंबर तक प्रथम समूह, 13 से 18 सितंबर तक दूसरा समूह, 13 से 18 अक्टूबर तक तीसरा समूह व 9 से 14 नवम्बर तक चौथे समूह की खेल प्रतियोगिताएं होंगी।
———————————-
शिक्षा विभाग व ओलंपिक साथ में होने से असमंजस
शिक्षा विभाग के प्रथम व चौथे समूह की प्रतियोगिताएं व राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की ग्राम व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की तिथियां एक होने के कारण खिलाड़ियों और शारीरिक शिक्षकों में असमंजस की स्थिति हो गई है । जहां 26 से 30 अगस्त तक शिक्षा विभाग के प्रथम समूह का आयोजन होगा, वहीं इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। जिसमें विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों की कमेटी का सदस्य बनाया गया और उन्हें प्रतियोगिता का आयोजन करवाना पड़ेगा। इधर शिक्षा विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी शारीरिक शिक्षकों की टीमों को लेकर जाना होगा। खिलाड़ी भी लगभग कॉमन ही होंगे।
————-
स्पोर्ट्स काउंसिल व शिक्षा विभाग को आपस में सामंजस्य बैठाकर तारीखों में बदलाव करना चाहिए। ताकि दोनों प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हो सकेगा और खिलाडि़यों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा।
हापूराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ
Source: Jodhpur