Posted on

जोधपुर। भोपालगढ़ कस्बे के हीरादेसर चौराहे पर स्थित एक स्पोर्ट्स एकेडमी के हॉस्टल में रह रहे 19 वर्षीय छात्र ने रविवार अपराह्न करीब 3 बजे हॉस्टल कमरे में लगे पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को बुलाकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। लेकिन फिलहाल रात हो जाने पर शव को भोपालगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में ही रखवाया गया है और पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

भोपालगढ़ थाना प्रभारी गिरधारीराम कड़वासरा ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे स्थानीय पुलिस थाने में सूचना मिली, कि एक स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्रावास में रह रहे बुड़किया निवासी छात्र अशोक (19) पुत्र मोहनराम शेरड़िया ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी। इस बीच पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन पालीवाल भी मौके पर पहुंच गए, मृतक छात्र के परिजनों के पहुंचने पर शव को फंदे से उतारा और उसे राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।

जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। लेकिन रात हो जाने के कारण छात्र के शव को फिलहाल राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में ही रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा, दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, चार की मौत

एक दिन पहले स्टेट खेलकर आया
मृतक छात्र बुड़किया निवासी अशोक शेरड़िया कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी था और हाल ही में उसका जिला स्तरीय टीम में भी चयन हुआ था। इसके चलते वह इन दिनों अलवर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भी भाग लेकर एक दिन पहले लौटकर एकेडमी आया था।

यह भी पढ़ें : बच्चा चोरी का मामला: पिता ने कहा- आरोपी हेमेन्द्र को चौराहे पर ले जाकर गोली मार दो

 

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *