Posted on

बाड़मेर. थार के दूर-दराज के क्षेत्रों में लम्पी ग्रस्त पशु रोजाना दम तोड़ रहे है। जहां टीमें नहीं पहुंच पा रही है, वहां रोग ग्रस्त पशुओं की मौतें हो रही है। प्रतिदिन सैकड़ों मौतों की जानकारी सामने आ रही है। लेकिन विभाग के आंकड़े के अनुसार बुधवार को एक दिन में 38 गोवंश की मृत्यु होना बताया गया। वहीं जिले में अब तक कुल 1657 पशुओं की मौत की जानकारी दी जा रही है। जबकि लम्बे चौड़े क्षेत्र में फैले जिले में पशुओं की मौतों का वास्तविक आंकड़ा कई गुना पहुंच चुका है।

सर्वे का दायरा भी फैल रहा
जिले में लम्पी की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर टीमों की ओर से अब तक कुल 3 लाख 47 हजार 267 पशुओं का सर्वे किया गया। जिसमें से 39 हजार 922 गोवंश लम्पी से ग्रसित मिला। इस बीच टीमें बढऩे के बाद सर्वे का दायरा भी फैल रहा है, इसके चलते बुधवार को 37 हजार 866 पशुओं के सर्वे में 2667 संक्रमित मिले। जिनका मौके पर ही उपचार किया गया। वहीं 38 गोवंश की मृत्यु हो गई।
प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे जारी, पंचायत समिति मुख्यालयों पर टीमें तैनात
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनयमोहन खत्री के अनुसार पंचायत समिति मुख्यालयों पर टीमें तैनात की गई है। जो आवश्यकता पर प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कर रही है। अब तक जिले में कुल 347267 पशुओं का सर्वे किया जा चुका है। इनमें 39922 पशु लंपी से ग्रस्त पाए गए। वहीं 37796 पशुओं का मौके पर ही समुचित उपचार व 16793 पशु बीमारी से स्वस्थ हुए है। शेष 21472 संक्रमित पशुओं का उपचार जारी है। जबकि 1657 पशुओं की मृत्यु हो गई।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *