Posted on

जोधपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बड़ा रामद्वारा सूरसागर के तत्वावधान में संतो की ओर से राष्ट्रभक्ति का संदेश देने के लिए रविवार सुबह तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा सूरसागर बड़ा रामद्वारा से रवाना होकर विद्या शाला चांदपोल, फूलेराव की घाटी, जूनी मंडी, खांडा फलसा, जालोरी गेट चौराहा, गोल बिल्डिंग होते हुए सरदारपुरा स्थित सत्संग भवन पहुंचने के बाद राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई। सभी संत राष्ट्रध्वज हाथों में लेकर यात्रा में शामिल हुए। रैली मे शामिल संतों का जगह जगह पुष्प वषाZ कर स्वागत किया गया। रैली में शामिल संत व रामस्नेही गुरुकुल के बालक भारत माता के जयकारों के साथ वंदे मातरम…, जय जवान जय किसान, इंकलाब जिंदाबाद आदि देशभक्ति नारे लगाते चल रहे थे। रामद्वारा सूरसागर के महंत संत रामप्रसाद, सैनाचार्य स्वामी अचलानंदगिरि, जूना रामद्वारा के संत अमृतराम, राममोहल्ला रामद्वारा के महंत हनुमानदास, मोती चौक रामद्वारा के संत सुखराम, मसूरिया रामद्वारा के संत रामप्रियदास, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा सहित संत मंडली व श्रद्धालु शामिल हुए। सरदारपुरा सत्संग भवन पहुंचने के बाद संत रामसुखदास रचित साधक सुधा संजीवनी का प्राकट्य दिवस मनाया गया।

बलिदानी गोरांधाय की छतरी पर फहराया तिरंगा

जोधपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को सैनिक क्षत्रिय माली सांस्कृतिक संवर्धन एवं इतिहास शोध संस्थान की ओर से बलिदानी गोरांधाय टाक की छतरी पर तिरंगा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर गोरांधाय टाक की स्वामिभक्ती, राष्ट्रभक्ति, त्याग व बलिदान को स्मरण कर उन्हीं की तरह देश के प्रत्येक क्षेत्र के विकास में सहयोग के लिए तत्पर रहने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष आनंद सिंह परिहार, ताराचन्द गहलोत, धीरेन्द्र सिंह गहलोत, विशन सिंह सोलंकी, कंवराराम देवड़ा, जसवंत सिंह गहलोत, अरूण टाक आदि मौजूद थे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *