बाड़मेर से लीलसर जा रही निजी बस को धोरीमन्ना की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो गंभीर चोटे आई है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दुर्घटना बाड़मेर शहर के पास कुशल वाटिका के सामने बुधवार शाम को हुई।
सदर थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बाड़मेर से निजी बस लीलसर गांव जा रही थी। कुशल वाटिका के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में 11 जने घायल हो गए। सभी का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई है।
हादसे में ये हुए घायल
दुर्घटना में गंगा (30) पत्नी चिमनाराम निवासी तारातरा पुलिस थाना चौहटन, पन्ना राम (48) पुत्र भारूराम निवासी इशरोल, तरुण कुमार (4) पुत्र सत्ताराम निवासी तारातरा, उमाराम (62) पुत्र दमाराम निवासी तारातरा, हिंदूराम (60) पुत्र परसाराम निवासी रानीगांव, दिलावर खान (25) पुत्र फिरोज खान निवासी गुड़ामालानी, मनोहर (48) पुत्र सोहनलाल सोनी निवासी तारातरा, शंभूराम (57) पुत्र मूलाराम निवासी तारातरा पनाणियों की ढाणी, मफीदेवी (45) पत्नी भारमलराम निवासी तारातरा पनानियों का तला, कविता (2) पुत्री डालूराम निवासी सोडियार व
जूंझाराम (18) पुत्र राजू सिंह निवासी सोडियार घायल हो गए।
बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
पुलिस के अनुसार चालक ने बचाव करते हुए बस को सड़क की पटरी से नीचे तक उतार लिया था। इसके बाद भी ट्रक बस से आकर भिड़ गया। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बस के चालक की तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस की सीटें तक बाहर आ गई। हादसे में चालक के पीछे की तरफ की सीटों पर बैठे अधिकांश यात्री घायल हो गए।
कुशल वाटिका के पास नहीं रुक रहे हादसे
शहर के पास कुशल वाटिका के पास हादसे नहीं रुक रहे हैं। लगातार दुर्घटनाएं होने के चलते यहां पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाए थे और वाहनों की आवाजाही धीमी हो इसलिए स्पीड ब्रेकर भी बनाए गए। लेकिन फिर भी दुर्घटनाएं हो रही है। यहां पर कई हादसे काफी भीषण हो चुके हैं। अब यहां पर सड़क के बीच डिवाइडर की दरकार है। जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
Source: Barmer News