Posted on

ख्याति प्राप्त फैशन डिज़ाइनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी को संयुक्त राज्य अमरीका के न्यूयॉर्क राज्य सरकार की दो अलग-अलग काउंटी सफोक व नासाउ ने उल्लेखनीय कार्यो के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
न्यूयॉर्क के हॉवपौज में आयोजित सफोक काउंटी एग्जीक्यूटिव के कार्यक्रम में सफोक प्रशासनिक विभाग के मुख्य प्रशासनिक कार्यकारी अधिकारी स्टीवन बेलोन ने रूमा देवी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हम आपको भारतीय संस्कृति और विरासत में समझ रखने, उसे आगे बढ़ाने एवं बेहतर प्रचार करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सहायक उप प्रशासनिक कार्यकारी अधिकारी ओलेगा ईआई सहमी, उप प्रशासनिक कार्यकारी जॉन काइमान, डिप्टी काउंटी एग्जीक्यूटिव लिसा ब्लैक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में नासाउ काउंटी के सम्मान कार्यक्रम में काउंटी कार्यकारी अधिकारी ब्रूस ए ब्लैकमैन ने सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं, महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के उपलक्ष में बधाई प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान रूमा देवी ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष भारतीय हस्तकला को लाइव प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया।
भारतीय सूक्ष्म-लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के दिए सुझाव
इस दौरान रूमा देवी ने भारत के सुक्ष्म एवं लघु उद्योगों को वैश्विक स्तर पर संयुक्त राज्य अमरीका में बढ़ावा देने को लेकर सफोक काउंटी सरकार के प्रशासनिक विभाग के साथ बैठक कर सुझाव रखे। तथा इस दौरान अमरीका से भारत आ रहे प्रतिनिधिमंडल के चयनित सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रमों की श्रंखला में इंडियन अमरीकन कम्युनिटी ऑफ लॉंग आईलैंड व सफोक काउंटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रूमा देवी ने शिरकत कर सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने उद्बोधन भी दिया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *