जोधपुर।
मसूरिया (Masuriya) िस्थत बाबा रामदेव मंदिर (Baba Ramdev temple) परिसर में दर्शन को आने वाले जातरुओं व शहरवासियों की सुरक्षा के लिए इस बार पुलिस ने व्यवस्था में नवाचार व बदलाव (Changes in security arrangements in Baba Ramdev Temple) किया है। दर्शन करने के बाद जातरुओं को पुराने वाले वीआइपी रास्ते से बाहर निकाला जाएगा।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव (IPS Gaurav Yadav) ने बताया कि निज मंदिर में प्रवेश सीढि़यों से रहेगा। महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन होगी। दर्शन के बाद सीढि़यों से निकासी नहीं होगी। पूर्व में जो वीआइपी रास्ता था अब वहां से दर्शनार्थियों को निकाला जाएगा। जो काफी चौड़ा है।
सीढि़यों के दूसरी तरफ इमरजेंसी मार्ग
एडीसीपी हरफूलसिंह ने बताया कि अब जो जिन सीढि़यों से निकासी होती थी उसे रिजर्व रखा गया है। जिसका उपयोग इमरजेंसी निकासी के लिए होगा। अत्यधिक भीड़ या अन्य आपात िस्थति में इन सीढि़यों वाले मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।
लम्बी होगी बैरिकेडिंग व पृथक-पृथक लाइनें
देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि मंदिर के मुख्य गेट के बाएं तरफ राजपुरोहित टेंट हाउस से बैरिकेडिंग होगी। महिलाओं व पुरुषों को अलग-अलग लाइन से प्रवेश कराया जाएगा। दर्शन के बाद निकासी दाईं तरफ से होगी। ताकि अनावश्यक भीड़ न हो पाए। मसूरिया पहाड़ी पर भी भीड़ में हादसे से बचाव के लिए जाब्ता तैनात किया गया है।
वाहनों का प्रवेश बंद
मंदिर के सामने की मुख्य रोड व अन्य लिंक सड़कों पर दुपहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए मंदिर के बाईं तरफ रामदेव अस्पताल व दाईं तरफ बड़ले की टूटी तक बैरिकेडिंग कर पुलिस लगाई जाएगी। ताकि वाहन प्रवेश न कर पाएं।
Source: Jodhpur