Posted on

बाड़मेर. छात्रसंघ चुनाव (student union election 2022) में शुक्रवार को छात्रों ने उत्साह के साथ मतदान किया। सुबह से कॉलेजों में कतारें लगना शुरू हो गई। सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान का सिलसिला दोपहर 1 बजे तक चला। बाड़मेर की पीजी कॉलेज और गल्सज़् महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का उत्साह नजर आया। अब शनिवार को सुबह 10 बजे मतगणना होगी।
कॉलेजों में मतदान को लेकर सुबह से ही छात्र उत्साहित थे। कॉलेज परिसर के आसपास बड़ी सं या में छात्र संगठनों के नेता भी जमा रहे। इस बीच मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। बाड़मेर की पीजी कॉलेेेेेज में चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। यहां पर पग-पग पर पुलिस तैनात रही।
पीजी कॉलेज की ड्रोन से निगरानी
पीजी कॉलेज में ड्रोन से निगरानी रखी गई। कॉलेज परिसर और आसपास पर ड्रोन से नजर बनाकर रखी गई, जिससे किसी तरह की कोई घटना नहीं हो और अनाधिकृत व्यक्ति परिसर में नहीं घुस पाए।
कहां कितने वोट पड़े
बाड़मेर की पीजी कॉलेज में कुल 2926 में से दोपहर 12 बजे तक 2114 विद्याथिज़्यों ने वोट दे दिया था। आखिरी एक घंटे में मतदान समाप्ति तक कुल 2381 ने वोट दिया। कुल प्रतिशत 81.37 रहा। वहीं एमबीसी गल्सज़् कॉलेज में कुल 1140 मतदाताओं में से 769 ने मतदान किया। मतदान प्रतिशत 67.45 रहा।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *