बाड़मेर. सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को महाबार रोड पर नाकाबंदी कर बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक से 9 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया। मौका देखकर आरोपी फरार हो गया।
सदर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया की सूचना मिलने पर नाकाबंदी करवाई। जहां बिना नम्बरी मोटर साइकिल पर आरोपी भवानीसिंह पुत्र वीरसिंह निवासी महाबार 9 किलोग्राम डोडा-पोस्त लेकर पहुंचा। पुलिस को देख आरोपी बबूल की झाडिय़ों में भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। नकली
ये भी पढ़े..
उत्पाद बेचने पर दो दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज
– सिणधरी थाना पुलिस की कार्रवाई
बाड़मेर. सिणधरी थाना पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र में नकली उत्पाद विक्रय एवं कॉपीराइट एक्ट का उल्लघंन करने पर दो दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया। साथ ही नकली उत्पाद जब्त करने की कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि ने शिकायत दर्ज करवाई कि हमारी कंपनी के नकली उत्पाद सिणधरी कस्बें की दुकानों पर बिक रहा है।
शिकायत दर्ज होने पर पुलिस व कंपनी के प्रतिनिधियों के जांच के दौरान दो दुकानों पर टाटा कंपनी का लोगों लगाकर नकली उत्पाद बेचना सामने आया।
पुलिस ने दुकानदार ओमाराम पुत्र जामताराम निवासी लोहिड़ी की फर्म प्रजापत ऑटो पार्टस व देवाराम पुत्र हरचंदराम निवासी सिणधरी की जगतम्बा ऑटो इलेक्ट्रिक सिणधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर 49 बाल्टी नकली डीजल जब्त किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Source: Barmer News