Posted on

जोधपुर. शहर के भीतरी इलाके में पहाड़ी के बीच से निकल रही आठ इंची पाइप लाइन से कई दिनों से पानी बह रहा है। चिंता की बात यह है कि यह पानी कई घरों की दीवारों से रिसने लगा है। प्रभावित मकान मालिकों ने पाइप लाइन की मरम्मत के लिए भी कई बार जलदाय विभाग में गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। फतेहपोल के समीप पचेटिया हिल के पास पहाड़ों के बीच से निकल रही पेयजल लाइन से बहने वाला पानी कई मकानों की नींव में जा रहा है और इससे दीवारों में सीलन आ गई है। जलापूर्ति के समय पहाड़ों से पानी की धार गिरने लगती है।

इनका कहना है
कई साल से समस्या है। कुछ दिनों के अंतराल में लाइन लीक हो जाती है। कर्मचारी आते हैं और ठीक कर चले जाते हैं। लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा।
– दुर्गेश शर्मा, स्थानीय निवासी

पाइप लाइन में रिसाव से हमारे घरों को नुकसान हो रहा है। इस क्षेत्र में पहले भी लीकेज से दो मकान गिर चुके हैं।
– संजीव शर्मा, स्थानीय निवासी

लीकेज की शिकायत पास आई थी। दो लीकेज दुरस्त कर दिए। एक अन्य लीकेज ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।
– दिनेश कुमार पेडीवाल, अधीक्षण अभियंता, पीएचइडी

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *