Posted on

जोधपुर।
जिले की डांगियावास थाना पुलिस (Police station Dangiawas) ने पीथावास तिराहे (Pithaawas) पर सायंकालीन नाकाबंदी (Evening petroling) के दौरान सोमवार को बिना नम्बर की पावर बाइक (Power bike) सवार दो युवकों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने जातरुओं की आड़ में चोरी व नकबजनी करना कबूल किया।
थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि पीथावास तिराहे पर शाम को नाकाबंदी की गई। इस दौरान बिना नम्बर की पावर बाइक पर जातरू बनकर आ रहे दो युवक संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने कुछ दूर पहले ही मोटरसाइकिल वापस घूमा ली और भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर पावर बाइक सवार अजमेर जिले के जवाजा थानान्तर्गत गोहाना निवासी प्रतापसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह रावत और ब्यावर में सदर थानान्तर्गत लछाणी हुसैन पुत्र शमशेर अलियास उर्फ श्रवण को हिरासत में लिया गया। बाइक भी कब्जे मे
आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन चेक की गई तो दोनों के पिछले दस-पन्द्रह दिन से जोधपुर शहर के आस-पास सक्रिय होने का पता लगा।
संदेह होने पर दोनों से सख्त पूछताछ की गई। तब आरोपियों ने बिना नम्बर की पावर बाइक पर जोधपुर शहर व आस-पास के क्षेत्रों में दिन में रैकी और फिर रात को नकबजनी करना कबूला है। आरोपियों ने करवड़, कुड़ी भगतासनी व अन्य जिलों के थाना क्षेत्रों में नकबजनी करना स्वीकार किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को करवड़ थाना पुलिस को सौंपा गया। आरोपियों से चोरी-नकबजनी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई में एएसआइ परमेश्वरलाल, हेड कांस्टेबल नैनाराम, कांस्टेबल रमेश, दयाचंद, संजय व सम्पतराम, परसाराम व रमेश कुमार शामिल थे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *