Posted on

कब बंद होगी तालाबंदी : शिक्षकों की कमी पर गिड़ा क्षेत्र में एक साथ चार स्कूलों में हुई तालाबंदी

बाड़मेर. गिड़ा. प्रदेश में शिक्षकों के तबादले को लेकर स्पष्ट नीति नहीं होने का खामियाजा शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को भी उठाना पड़ रहा है। जिले में विभिन्न स्कूलों में आए दिन तालाबंदी की घटनाएं हो रही है। गिड़ा क्षेत्र के स्कूलों से शिक्षकों के तबादले को लेकर हर रोज छात्र व अभिभावक विरोध प्रदर्शन कर विद्यालय गेटों पर ताला लगा रहे हैं। ग्रामिणो व छात्रों का कहना है कि सरकार एक तरफ शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर रही है, दूसरी तरफ शिक्षकों के तबादले करने से ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्यालय खाली होंने के से बच्चो के शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है।शहर के शहीद प्रेमसिंह विद्यालय के एक शिक्षक का तबादला शहर से रतेऊ हुआ, जिस पर शहर स्कूल के छात्रों में विरोध प्रदर्शन कर शिक्षक का तबादला निरस्त करने की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देखकर गिड़ा एसीबीईओ सतीश कुमार लेघा व गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी ने मौके पर जाकर आश्वासन दिया कि जब तक दूसरा शिक्षक नहीं आयेगा इनको रिलीव नहीं किया जायेगा।

शुक्रवार को रतेऊ के विद्यार्थियों ने उसी शिक्षक को रिलीव करने की मांग को लेकर रतेऊ विद्यालय पर ताला लगा दिया व विरोध पर उतर आए। शिक्षक का तबादला शहर से रतेऊ हुआ था। गिड़ा के सवाऊ पदमसिंह, चिड़िया व स्कूल व सियागो का तला खोखसर के विद्यालयों में भी छात्रों के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर सरकार से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। सभी स्कूलों में अधिकारियों ने समझाइश कर शुरु करवाई शिक्षण व्यवस्था।

रतेऊ के ग्रामीण लालाराम बाना के अनुसार गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी से दूरभाष पर बात कर शिक्षकों की मांग पर आश्वस्त किया कि एक दो दिन में शहर में नया अध्यापक लगाकर उसको रतेऊ भेज दिया जाएगा। रतेऊ विद्यालय के गेट बंद की सूचना पर रतेऊ पहुंच कर धरने पर बैठे विद्यार्थियों व अभिभावकों के साथ बैठक की । समझाइश करने पर अभिभावक व छात्रों ने बात मानी व दो दिन मे शिक्षक को रिलीव कर रतेऊ भेजने की बात पर सहमत हुए।

सतीश कुमार लेघा एसीबीईओ गिड़ा

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *