बायतु. उपखंड क्षेत्र के हेमजी का तला स्थित अरनेश्वर धाम में गुरुवार शाम को आयोजित भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।भजन गायक गजेंद्र अजमेरा, के भजन ‘बायतु के धणी खेमाबाबा थारी जय हो’ पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। साथ ही महेश डांगी व खेमाराम धायल ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में कलाकारों ट्विंकल वैष्णव, निशा जयसवाल व राजल गोदारा ने भी प्रस्तुतियां दी। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत अरनेश्वर धाम मंदिर परिसर में पुजारी धर्माराम महाराज की ओर से की गई। इस मौके पर हेमजी का तला व बायतु चिमनजी ग्राम पंचायत क्षेत्र में गत दो साल के भीतर विभिन्न सरकारी सेवाओं में नवचयनित 41 कार्मिकों व प्रतिभाओं काे विधायक हरीश चौधरी ने सम्मानित किया।
ये रहे उपिस्थत
इस मौके पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, आरएलपी प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व बीसीसीबी चेयरमैन डूंगरराम काकड़, कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, सरपंच कमला देवी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद ताजाराम बांगड़वा ने किया।
Source: Barmer News