जोधपुर. राजस्थान पत्रिका और जीत यूनिवर्स की ओर से शनिवार सुबह 11 बजे जीत कॉलेज परिसर के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें विभिन्न शिक्षा क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में लक्ष्य इंस्ट्टीयूट का भी सहयोग रहेगा। भव्य आयोजन को लेकर सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बेसब्री से सभी इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय शर्मा, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कच्छवाह और जीत यूनिवर्स की ट्रस्टी रेणु सिंघी होंगी।
कार्यक्रम में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष व पूर्व प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़, एमबीएम विश्वविद्यालय के इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर प्रो अखिल रंजन गर्ग और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के वाइल्ड लाइफ रिसर्च एण्ड कंजर्वेशन अवेयरनेस सेंटर के निदेशक प्रो हेम सिंह गहलोत को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा।
इसलिए मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्डडॉ. एसएस राठौड़- डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल रहते कई नवाचार किए। उनके 35 प्रोजेक्ट पर आज भी कार्य चल रहा है। साल 2019 में 26 जनवरी राज्य स्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।
प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग- को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड दिया जाएगा। प्रो गर्ग को अध्यापन कार्य के तीन दशक हो गए। उन्होंने इलेक्टि्रकल क्षेत्र में कई रिसर्च भी किए हैं।
प्रो. हेमसिंह गहलोत: वन्य जीव क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय है। वाइल्ड लाइफ में कई कार्य किए।
यहां से रहेगी आमंत्रित शिक्षकों के लिए बसों की नि:शुल्क व्यवस्था
राजस्थान पत्रिका की ओर से जिन शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। उनके लिए एसबीआइ जोनल ऑफिस के पास ए-17 शास्त्रीनगर जीत यूनिवर्स सिटी ऑफिस से सुबह 10:15 बजे बसों की व्यवस्था रहेगी। आमंत्रित शिक्षक यहां पहुंच जीत यूनिवर्स नि:शुल्क पहुंच सकते है। इसके अलावा शिक्षक अपने साधनों से भी आ सकते हैं।
शानदार आयोजन
ये आयोजन वाकई में शानदार है। शिक्षकों को सम्मान करना अपनेआप में गर्व की बात है।
– टीपी शर्मा, डायरेक्टर, बालाजी हॉस्पिटल———
शिक्षक नवनिर्माता है
शिक्षक सदैव नवनिर्माता रहे है। हर व्यक्ति शिक्षक की बदौलत जीवन में आगे बढ़ता है।- भवानीशंकर खत्री, डायरेक्टर, अरविंद एक्सपो क्राफ्ट्स
—————
पुण्य का कार्य
ये कार्य पूरे समाज को गौरान्वित करने वाला है। राजस्थान पत्रिका ने बेहतर पहल की है, इसके लिए साधुवाद।
– प्रफुल्ल जैन, डायरेक्टर, बच्छराज यूनिफार्म
——–
शिक्षक सम्मानीय हैशिक्षक तो सदैव सम्मानीय रहे है। इनका सम्मान कर हम खुद भी सम्मानित होते है। ऐसे आयोजन जरूरी है।
– ओम आनंद द्विवेदी, अध्यक्ष, पश्चिमी राजस्थान पुस्तक व्यवसायी एवं लेखन सामग्री विक्रेता संघ
Source: Jodhpur