जोधपुर. पेड़ों की रक्षार्थ 292 साल पहले जोधपुर से 28 किमी दूर खेजड़ली में प्राणोत्सर्ग करने वाले 363 शहीदों की स्मृति में सोमवार को आयोजित मेले के दौरान विश्नोई समाज का सैलाब उमड़ा । मेले में प्रदेश के कोने – कोने से पहुंचे विश्नोई समाज के लोगों ने पर्यावरण की रक्षार्थ हवन कुण्ड में घी व खोपरे से आहुतियां व शहीदी स्मारक की परिक्रमा कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए । गुरु जंभेश्वर के जयघोष व जब तक सूरज चांद रहेगा अमृतादेवी का नाम रहेगा … जैसे नारों से मेला परिसर दिन भर गूंजता रहा। आभूषणों से लदकद रंग बिरंगे परिधानों में पहुंची विश्नोई समाज की महिलाओं में भी खासा उत्साह नजर आया। शहीद स्मारक परिसर में खेजड़ली शहीद राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान की ओर से सभा का आयोजन किया गया। खेजड़ली शहीदी पर्यावरण संस्थान, अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा एवं बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सुबह ध्वजारोहण कर विधिवत मेले की शुरुआत की गई।
हरयाळो राजस्थान के बाद 366 ने किया रक्तदान
राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को खेजड़ली स्मारक स्थल परिसर में बिश्नोई टाइगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था के सहयोग से 21 पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया । पौधरोपण के बाद खेजड़ली शहीदों की स्मृति में रक्तदान किया गया। बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाईगर फोर्स की अगुवाई में आयोजित रक्तदान शिविर में 366 लोगों ने रक्तदान कर 363 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि रक्तदाताओं में 23 महिलाओं ने भी उत्साह से रक्तदान किया। संस्था प्रदेश संगठन महामंत्री उदाराम गोदारा, महासचिव बलवीर सिंह बाबल, उपाध्यक्ष रामनिवास धोरू, सचिव लिखमाराम लोहमरोड़, सुरज प्रकाश सारण, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष हिम्मताराम भादू , भजन हिंगोली,जिला महासचिव भरत खेड़ी,जिला सचिव इन्द्रजीत गीला, प्रेम बेरू, दिनेश भवाद, संगठन मंत्री ओमप्रकाश लोल, कांग्रेस युवा अध्यक्ष रामनिवास बुधनगर, रामदीन भादू, सुनिल हिंगोली, प्रमोद सारण, सुरेश बाबल आदि ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया व सहयोग किया।
खमुराम के साथ पेड़ों ने भी दिया पर्यावरण संरक्षण संदेश
खेजड़ली मेला परिसर के पेड़ों ने भी मेले में पहुंचे मेलार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पेड़ों पर देश में स्वच्छता सबका हो हाथ…., प्रदूषण हटाओ पर्यावरण बचाओ…, साफ पर्यावरण स्वस्थ जीवन.., पेड़ कटेंगे तो हम कटेंगे….पर्यावरण संरक्षण में सबकी हो भागीदारी….सहित कई संदेश लिखी तख्तियां लगाई गई। पर्यावरण प्रेमी खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व में पॉलीथिन हटाने को लेकर मेला परिसर में जागरूकता रैली निकाली गई । पर्यावरण टीम ने गले में पर्यावरण बचाने के संदेश लिखी तख्तियां लटका कर निज मंदिर व पूरे मेले परिसर का कचरा बीनकर साफ सफाई की व लोगों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की गई ।
फेक्ट फाइल …
28-किमी दूर जोधपुर से सरदारसमंद रोड पर है खेजड़ली स्मारक
292-साल पहले भाद्रपद शुक्ल पक्ष की दशम को हुई थी पेड़ो के लिए बलिदान की घटना
363- विश्नोई समाज के लोग खेजड़ी पेड़ों को बचाने के लिए हुए थे शहीद366 -लोगों ने खेजड़ली मेला परिसर में किया रक्तदान
21- पौधे हरयाळो राजस्थान के तहत रोपित290 -पौधों का वितरण
45 क्विंटल खोपरा दिन भर चले हवन में हुआ प्रयुक्त4 क्विंटल घी का हुआ प्रयोग
9 लाख 22 हजार 530 रुपए लोगों ने वन्यजीवों की सेवा के लिए दिए भेंट8 बजे सुबह रुड़कली मंहत शिवदास व खेजड़ली महंत शंकरदास के सानिध्य में शुरू हुआ हवन
Source: Jodhpur