जोधपुर. डीएसटी पश्चिम व कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना ने दो आरोपियों को दबोचा है। जो एक महिला को साथ में रखकर हनीट्रेप की घटना को बंदूक की नोक पर अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने इनसे एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। कुड़ी भगतासनी निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसको गुड़ा विश्नोइयां निवासी धर्मेंद्र सारण व केतु जोधपुर निवासी भजनलाल व काल्पनिक नाम वाली लड़की सोहनी उनकी दुकान पर आए। उन्हें पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकियां दी। पांच लाख रुपए मांगे। सोहनी ने झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी। सोहनी उन्हें झालामंड से गाड़ी में बैठाकर एक होटल की तरफ ले गई। इसके बाद वहां आगे चार-पांच व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया और पांच लाख रुपए हड़प लिए। इसी प्रकार की घटना को 3 सितंबर को भी एक घटना को अंजाम दिया गया।यूं पकड़े गए
डीएसटी पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अवैध हथियार लेकर आ रहे है। साइबर सेल प्रभारी प्रेम चौधरी व कांस्टेबल सुनील ने बताया कि एक चौपहिया वाहन पाली रोड एक होटल से विवेक विहार की तरफ आने की सूचना थी। जिसमें दो बदमाश लोग सवार हैं। इन आरोपियों ने दो दिन पूर्व कुड़ी भगतासनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर भागते हुए सारणों की ढाणी गुढ़ा विश्नोइयां निवासी धर्मेन्द्र सारण पुत्र धेवरराम सारण से दो अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस को गिरफ्तार धर्मेंद्र व फतेहसिंह राठौड़ ने पूछताछ में कहा कि वे काल्पनिक नाम सोहनी को साथ रखते थे। जो सोशल मीडिया पर पैसे वाले लोगों को झांसे में फंसाकर उनको बुलाते। बाद में पिस्टल की नोंक पर रुपए प्राप्त करते। धर्मेन्द्र के विरूद्ध छह आपराधिक प्रकरण दर्ज है। वांछित भजन के विरूद्ध 14 मामले दर्ज हैं। डीएसटी पश्चिम उनि प्रभारी मनोज कुमार व पीएम कुड़ी के सउनि मदनलाल सहित टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।
Source: Jodhpur