Posted on

जोधपुर।
जिले के खेड़ापा थानान्तर्गत बिराई गांव की नाडी में देवझूलनी एकादशी (Accident on Devjhulni Ekadashi) पर देवताओं के जलाभिषेक के दौरान मंगलवार देर शाम एक युवक डूब (young man drowned) गया। ग्रामीण उसे बाहर निकालकर मथुरादास माथुर अस्पताल (Mathuradas Mathur hospital) (MDMH) लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी नेमाराम ने बताया कि बिराई गांव निवासी भाखरराम (27) पुत्र पूनाराम नायक शाम को गांववासियों के साथ नाडी में देवताओं को जलाभिषेक करवा रहा था। इस दौरान पांव स्लिप होने से भाखरराम पानी में डूब गया। साथी ग्रामीण पानी से बाहर आ गए। उन्हें भाखर के डूबने का पता नहीं लग पाया। कुछ देर बाद वह नहीं मिला तो तलाश शुरू की गई। ग्रामीणों ने नाडी में तलाश कर भाखर को बाहर निकाला और बावड़ी के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एमडीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *