जोधपुर।
शोभावतों की ढाणी के पास मरूधर केसरी नगर में वजन घटाने के उत्पाद बेचने वाली एक महिला फेसबुक पर फर्जी आर्मी अफसर के झांसे में आ गई और उत्पाद बेचने की बजाय एक लाख रुपए गंवा दिए।(Online fraud with a lady)
चौहाबो थाना पुलिस ने बताया कि मरूधर केसरी नगर निवासी गुरप्रीत कौर पत्नी महेन्द्र ने मध्यप्रदेश में रीव निवासी विकास पुत्र राजनाथ पटेल और रणदीपसिंह पुत्र बंशीलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामाल दर्ज कराया। वजन घटाने के ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली महिला का आरोप है कि फेसबुक के मार्फत 14 अप्रेल को महिला से सम्पर्क किया था। खुद को आर्मी अफसर बताने वाले उस व्यक्ति ने पत्नी का वजन कम करने के लिए उत्पाद खरीदने के बारे में बात की। फिर महिला के व्हॉट्सऐप नम्बर लिए और उस पर बात कर दस पैकेट मांगे। महिला ने अग्रिम राशि ऑनलाइन जमा करवाने की शर्त रखी, लेकिन ठग ने आर्मी में होने से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा न होने के बारे में अवगत कराया। उसने अपना आर्मी कैंटीन कार्ड व आधार कार्ड की फोटो भेजी।
इसके बाद उसने महिला से कहा कि वह उसे पांच रुपए ऑनलाइन भेजे। बदले वह दस रुपए भेजेगा।ऐसा करते ही महिला के खाते में दस रुपए जमा हो गए। तत्पश्चात डबल राशि वापस मिलने के झांमें आकर महिला ने तीन हजार और छह हजार रुपए जमा कराए, लेकिन ठग ने समय पर राशि न भेजने का बहाना कर डबल राशि मिलने में असमर्थता जताई। ऐसे करके उसने महिला से 99 हजार 895 रुपए ठग लिए। फिर ठग ने लौटाने से इनकार किया तो महिला को ठगी का पता लगा। उसने साइबर सैल के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई।
Source: Jodhpur