धर्मसिंह भाटी/बाड़मेर। बाड़मेर की बेटी लक्ष्मी गढ़वीर मिसाल बन गई है। जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंगले की बेरी की छोटी-सी ढाणी मेघवालों की बस्ती की रहने वाली लक्ष्मी दलित समुदाय से बाड़मेर जिले की पहली महिला सब-इंस्पेक्टर हो गई है। इस बिटिया के सब-इंस्पेक्टर बनने से सबसे ज्यादा हैरान उसकी अपनी मां धापूदेवी हुई।
लक्ष्मी के सलेक्शन पर एक रिश्तेदार ने धापूदेवी को बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्मी अब थानेदार बन गई है तो उन्होंने तपाक से कहा-छोरी ई थानेदार? क्योंकि धापूदेवी को सच में यह पता नहीं था कि बेटियां भी थानेदार बन सकती है। पासिंग परेड के बाद लक्ष्मी सब-इंस्पेक्टर की वर्दी में कंधों पर दो तारे लगाए घर पहुंची तो मां को पक्का विश्वास हो गया कि बेटी थानेदार बन गई है।
नए संकल्प के साथ जुटी
कांस्टेबल बनने के बाद लक्ष्मी नए संकल्प के साथ पढ़ाई में जुट गई और सब-इंस्पेक्टर को अपना नया लक्ष्य बना दिया। पुलिस कांस्टेबल रहते हुए उसने बीए किया, एम ए भी कर लिया। फिर उसने पुलिस सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर ली। पांच दिन पहले ही लक्ष्मी की सब-इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग भी पूरी हो गई। पासिंग आउट परेड के बाद वह पहली बार खाकी वर्दी में घर आई और माता धापूदेवी व पिता रायचंदराम को सेल्यूट किया और सम्मानस्वरूप अपनी पिक केप बारी-बारी से माता-पिता के सिर पर रख दी। माता-पिता की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
यह भी पढ़ें : वाल्मीकि समाज की बेटी के सिर से उठा पिता का साया तो गांव ने किया कन्यादान
लालटेन में पढ़ी, पैदल स्कूल गई
लक्ष्मी की सफलता की यात्रा बेटियों के लिए बड़ी प्रेरणा है। पांचवीं तक की पढ़ाई उसने अपने घर के पास के विद्यालय से की, लेकिन इससे आगे की पढ़ाई के लिए वह पांच किलोमीटर दूर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय छोटू गई। वह पैदल ही विद्यालय जाती और वापस घर आकर लालटेन की रोशनी में रात को पढ़ती। साथ ही घर व खेत खलिहान के काम में मां का पूरा हाथ बंटाती।
यह भी पढ़ें : ये हैं प्रदीप और कान्हां, जिन्होंने नहीं झुकने दिया जयपुर पुलिस का सिर, डकैतों को पकड़ा तो मिला इनाम
दसवीं के बाद पढ़ाई छूटी
दसवीं कक्षा में लक्ष्मी 65 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हो गई, लेकिन आगे की पढ़ाई का रास्ता नहीं मिला क्योंकि नजदीक में कोई सीनियर सैकंडरी स्कूल नहीं थी। लिहाजा उसकी पढ़ाई छूट गई। दो वर्ष ऐसे ही निकल गए। अंतत: बड़े भाई मुकेश ने लक्ष्मी को पढऩे के लिए प्रेरित किया। उसने स्वयंपाठी विद्यार्थी के रूप में बारहवीं पास की। बारहवीं पास करने के बाद वर्ष 2011 में लक्ष्मी कांस्टेबल बन गई।
यह भी पढ़ें : वो लड़की जिसने पिता व ससुर के नक्शे कदम पर चलने के लिए 5 बार छोड़ी सरकारी नौकरी
बहनें मेहनत करती रहे
मेरे दो भाई है। मैं इकलौती बहन हूं। मेरे भाइयों ने मेरी पढ़ाई में पूरा सहयोग किया। माता-पिता ने हमेशा आशीर्वाद दिया। पढ़ाई करने वाली बहनों से कहना चाहती हूं कि वह मेहनत करती रहे, सफलता जरूर मिलेगी।
लक्ष्मी गढ़वीर, सब-इंस्पेक्टर
Source: Barmer News